जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजनीतिक नियुक्तियों के लिए इंतजार अभी और लंबा होने जा रहा है. वहीं, प्रदेश में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल बजट सत्र समाप्त होने से पहले नहीं होगा. आज बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने यह साफ कर दिया कि राजस्थान में बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद हैं. बजट सत्र से पहले किसी भी हालात में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल नहीं हो सकता है.
अजय माकन ने कहा कि जब बजट सत्र बुला लिया जाता है तो फिर उसके बाद कभी भी बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार नहीं हो सकता है, क्योंकि बजट सत्र में मंत्रियों को सवालों के जवाब देने होते हैं. ऐसे में नए मंत्री कैसे यह काम कर सकते हैं. ऐसे में अब उन तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है, जिनके अनुसार कहा जा रहा था कि प्रदेश में एक छोटा मंत्रिमंडल विस्तार बजट सत्र से पहले हो सकता है. वहीं, कैबिनेट के विस्तार की खबरों पर तो अजय माकन ने पूर्ण विराम लगाया ही, साथ ही कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने लंबे समय से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई तारीख भी दे दी है.
दरअसल, आज हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सभी कांग्रेस पार्टी के संगठन के संभाग और जिला प्रभारी नेताओं को 8 फरवरी तक जिला स्तर की नियुक्तियों के लिए नाम लाने को कहा है. ऐसे में जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां प्रदेश में 15 फरवरी के बाद ही शुरू हो सकेंगी. वहीं, राज्य स्तरीय नियुक्तियां भी बजट सत्र के बाद ही होती दिखाई देंगी.
ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि राजस्थान में अगले दो-तीन महीनों तक कोई कैबिनेट का विस्तार या फेरबदल नहीं होगा. जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां भले ही फरवरी के पहले पखवाड़े में शुरू हो जाए, लेकिन तमाम जिलों के कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां मिलने में अभी समय लगेगा. क्योंकि एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों के लिए इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी की ओर से नई तारीख मिल गई है.