ETV Bharat / city

इस वॉशबेसिन से अब पुलिसकर्मी रहेंगे कोरोना के खतरे से दूर

author img

By

Published : May 2, 2020, 11:32 AM IST

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जवाहर नगर थाने में एक ऐसा वॉशबेसिन लगाया गया है. जिसको छुए बिना ही हाथ धुलने की तकनीक है. इसमें पैर से पंप दबाने पर साबुन और पानी बाहर आता है.

anti corona washbasin, जवाहर नगर थाने में वाशबेसिन
वॉशबेसिन से अब पुलिसकर्मी रहेंगे कोरोना संक्रमण से दूर

जयपुर. राजधानी जयपुर में अब पुलिसकर्मी अनोखे वॉशबेसिन के जरिए कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं. इसके लिए जवाहर नगर पुलिस थाने में श्याम इंजीनियरिंग फर्म के राधेश्याम तंवर ने अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक वॉशबेसिन बनाया है. जिसमें पैर से पंप दबाने पर नल और साबुन का लिक्विड बाहर आता है और हाथ धुल जाते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

दरअसल, जवाहर नगर पुलिस थाने में लगाए गए पहले इस तरह से वॉशबेसिन में पुलिसकर्मी ड्यूटी करके आएंगे और बिना हाथ लगाएं हाथ पैर धोकर संक्रमण से बचेंगे. जहां लगातार अलग-अलग लोग हाथ धोते रहते हैं. वहां पर यह पैर से चलने वाला वॉशबेसिन कामयाब है. क्योंकि इससे हाथों से होने वाले संक्रमण का डर बिल्कुल भी नहीं रहता और यह काफी सुरक्षित भी है.

पढ़ें- Red Zone में अजमेर, जनाना अस्पताल में प्रसूता मिली Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 162

ऐसे में अब इसकी डिमांड कई पुलिस थानों से आ रही है. अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य निभा कर लौटते हैं तो उन्हें हाथ धोने की खास जरूरत होती है. इसी सोच के चलते राधेश्याम तंवर ने जवाहर नगर थाने को ये वॉशबेसिन भेंट किया है और आगे अब अन्य थानों में भी इस तरह के वॉशबेसिन लगाए जाएंगे.

पढ़ें- जानकारी के अभाव में रेलवे स्टेशन पहुंचे कई मजदूर, मायूस होकर वापस लौटना पड़ा

बता दें कि केरल में भी ऐसे ही वॉशबेसिन जगह-जगह लगाकर कोरोना संक्रमण से काफी बचाव कर लिया गया. क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना ही सबसे कारगर है. इस मौके पर थानाधिकारी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए राधेश्याम तंवर को धन्यवाद दिया. वहीं राधेश्याम तंवर ने कहा कि जो पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर में कोरोना वायरस से बचा रहे हैं. पुलिस स्वस्थ रहें, इसका ध्यान हमें भी रखना होगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अब पुलिसकर्मी अनोखे वॉशबेसिन के जरिए कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं. इसके लिए जवाहर नगर पुलिस थाने में श्याम इंजीनियरिंग फर्म के राधेश्याम तंवर ने अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक वॉशबेसिन बनाया है. जिसमें पैर से पंप दबाने पर नल और साबुन का लिक्विड बाहर आता है और हाथ धुल जाते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

दरअसल, जवाहर नगर पुलिस थाने में लगाए गए पहले इस तरह से वॉशबेसिन में पुलिसकर्मी ड्यूटी करके आएंगे और बिना हाथ लगाएं हाथ पैर धोकर संक्रमण से बचेंगे. जहां लगातार अलग-अलग लोग हाथ धोते रहते हैं. वहां पर यह पैर से चलने वाला वॉशबेसिन कामयाब है. क्योंकि इससे हाथों से होने वाले संक्रमण का डर बिल्कुल भी नहीं रहता और यह काफी सुरक्षित भी है.

पढ़ें- Red Zone में अजमेर, जनाना अस्पताल में प्रसूता मिली Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 162

ऐसे में अब इसकी डिमांड कई पुलिस थानों से आ रही है. अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य निभा कर लौटते हैं तो उन्हें हाथ धोने की खास जरूरत होती है. इसी सोच के चलते राधेश्याम तंवर ने जवाहर नगर थाने को ये वॉशबेसिन भेंट किया है और आगे अब अन्य थानों में भी इस तरह के वॉशबेसिन लगाए जाएंगे.

पढ़ें- जानकारी के अभाव में रेलवे स्टेशन पहुंचे कई मजदूर, मायूस होकर वापस लौटना पड़ा

बता दें कि केरल में भी ऐसे ही वॉशबेसिन जगह-जगह लगाकर कोरोना संक्रमण से काफी बचाव कर लिया गया. क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना ही सबसे कारगर है. इस मौके पर थानाधिकारी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए राधेश्याम तंवर को धन्यवाद दिया. वहीं राधेश्याम तंवर ने कहा कि जो पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर में कोरोना वायरस से बचा रहे हैं. पुलिस स्वस्थ रहें, इसका ध्यान हमें भी रखना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.