जयपुर. राजस्थान में अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को अपने नजदीकी थाने में ड्यूटी देनी होगी. पुलिस मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये आदेश जारी हुए है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आदेश में बताया कि, जो पुलिसकर्मी लॉकडाउन के कारण अपने वर्तमान ड्यूटी स्थल पर नहीं जा पा रहे हैं. वे अब अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट करेंगे. डीजीपी ने एक आदेश जारी कर छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को उनके मोबाइल पर सूचना देने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय पर संचालित हेल्पलाइन पर सूचना मिली थी, कि कुछ पुलिसकर्मी जो लॉकडाउन से पूर्व अवकाश का उपयोग करने अपने गांव या घर गए हुए थे. वे अवकाश समाप्ति कर ड्यूटी पर आना चाहते हैं. लेकिन राज्य में लॉकडाउन होने के कारण आवागमन के साधन नहीं होने से ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Corona उपचार के बाद 3 Positive मरीजों की रिपोर्ट आई Negative, 1 नया मामला आया सामने
आदेश में बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों को मोबाइल से सूचित कर पाबंद किया जा रहा है, कि वह तत्काल अपने गृह थाने पर ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे. लॉकडाउन खुलने और स्थिति सामान्य होने पर थाने से प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने स्थाई पदस्थापन स्थान पर ड्यूटी के लिए उपस्थित होंगे.