जयपुर. राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक : उद्धव बोले- दुश्मन की आंखें निकालकर हाथ में दे देना चाहिए
पुलिस के मुताबिक भांकरोटा थाने के एसआई मनोहर लाल नेशनल हाईवे पर 18 जून को पुलिस जाब्ते के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब के नशे में धुत कार सवार युवक राहगीर से मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस महापुरा चौराहा के सामने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर मारपीट कर रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने अपनी कार से पुलिस की जीप को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की जीप का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आरोपियों ने पुलिस कांस्टेबल की गर्दन पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी चालक को बचाने लगे, तो आरोपियों ने पुलिस की जीप में रखे डंडे निकालकर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी हमला शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस चालक को आरोपियों ने घसीटते हुए कार से बाहर निकाल कर मारपीट शुरू की.
पुलिसकर्मी चालक को बचाने के लिए अन्य पुलिस कांस्टेबलों ने काफी प्रयास किया. इस दौरान बदमाशो ने कई पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दीय एसआई ने थाने में फोन कर पुलिस जाब्ता भेजने को कहा, जिसे सुनकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन बदमाश अतिरिक्त पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचने से पहले ही भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में 1 वोट खारिज होने पर बोले सतीश पूनिया....ये ह्यूमन एरर
हालांकि नाकेबंदी के दौरान आरोपी राजेश और शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान आरोपी केशव उर्फ छोटू शर्मा, बंशी चौपड़ा और योगेश जाट को नामजद किया गया है. पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल भांकरोटा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.