ETV Bharat / city

Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश की राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट (Policemen assaulted in Jaipur) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को आर्मी से रिटायर अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Policemen assaulted in Jaipur
पुलिस के साथ मारपीट
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला (Policemen assaulted in Jaipur) सामने आया है. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट हुई है. आरोपियों ने खुद को कर्नल बता कर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. पीड़ित पुलिसकर्मियों की ओर से चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

शराब के नशे में धुत कार सवार दो युवकों ने राजधानी में जमकर उत्पात मचाया. नशे में सवार युवकों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी किया. इस दौरान जब लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़ा तो नशे में दोनों युवकों ने मौजूद लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवक हेलमेट लेकर लोगों को पीटते रहे. घटना चित्रकूट थाना इलाके की है.

पुलिस के साथ मारपीट

पुलिस के साथ मारपीट : स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना के बाद चित्रकूट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों और मौजूद लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन यहां मौजूद दोनों युवकों ने खुद को आर्मी में कर्नल बताते हुए पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया. उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं नशे में धुत दोनों युवकों ने मौजूद दो पुलिसकर्मियों को चांटे तक जड़ दिए.

यह भी पढ़ें- Owl smuggling in Jaipur: तंत्र विद्या में काम आएगा यह दुर्लभ उल्लू , एक लाख ठगने की थी साजिश, 3 ठग गिरफ्तार

मामले को बिगड़ता देख थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आए और उन्हें राजकार्य में बाधा पहुंचाने और शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चित्रकूट थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवक का नाम दीपक और संदीप है. दोनों युवक खुद को आर्मी से रिटायर अधिकारी बता रहे हैं. दोनों युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस कर्मियों से भी मारपीट और गाली गलोच की.

यह भी पढ़ें- Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

मामले में चित्रकूट थाने के हेड कांस्टेबल की ओर से चित्रकूट थाने में और स्थानीय लोगों की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला (Policemen assaulted in Jaipur) सामने आया है. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट हुई है. आरोपियों ने खुद को कर्नल बता कर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. पीड़ित पुलिसकर्मियों की ओर से चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

शराब के नशे में धुत कार सवार दो युवकों ने राजधानी में जमकर उत्पात मचाया. नशे में सवार युवकों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी किया. इस दौरान जब लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़ा तो नशे में दोनों युवकों ने मौजूद लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवक हेलमेट लेकर लोगों को पीटते रहे. घटना चित्रकूट थाना इलाके की है.

पुलिस के साथ मारपीट

पुलिस के साथ मारपीट : स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना के बाद चित्रकूट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों और मौजूद लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन यहां मौजूद दोनों युवकों ने खुद को आर्मी में कर्नल बताते हुए पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया. उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं नशे में धुत दोनों युवकों ने मौजूद दो पुलिसकर्मियों को चांटे तक जड़ दिए.

यह भी पढ़ें- Owl smuggling in Jaipur: तंत्र विद्या में काम आएगा यह दुर्लभ उल्लू , एक लाख ठगने की थी साजिश, 3 ठग गिरफ्तार

मामले को बिगड़ता देख थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आए और उन्हें राजकार्य में बाधा पहुंचाने और शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चित्रकूट थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवक का नाम दीपक और संदीप है. दोनों युवक खुद को आर्मी से रिटायर अधिकारी बता रहे हैं. दोनों युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस कर्मियों से भी मारपीट और गाली गलोच की.

यह भी पढ़ें- Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

मामले में चित्रकूट थाने के हेड कांस्टेबल की ओर से चित्रकूट थाने में और स्थानीय लोगों की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.