ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान - राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर

कोरोना की तीसरी लहर से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है. पुलिस के आलाधिकारियों के सुपर विजन में अभियान भी चलाया जाएगा.

avoid third wave of Corona in jaipur
तीसरी लहर से बचने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई और अब जाकर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के भी आने की आशंका जताई जा रही है. इसमें खासतौर पर बच्चों के प्रभावित होने की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं.

तीसरी लहर से बचने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान

इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों को सुरक्षित रखने के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक अवेयरनेस ड्राइव जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों के सुपर विजन में चलाई जाएगी.

जयपुर पुलिस लाइन और इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस ड्राइव चलाकर तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें: politics on corona vaccination: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले गहलोत सरकार भाजपा- कांग्रेस देखकर लगवा रही वैक्सीन

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत पुलिस सेवा संकुल और पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस कैंपेन चलाकर बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए जानकारी दी जाएगी. बच्चों को हाइजीन रखने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और हाथ धोने आदि को लेकर प्रेरित किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे

कोरोना संक्रमण के कम हो रहे आंकड़ों के बीच राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब 1 जून के बाद समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा.

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई और अब जाकर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के भी आने की आशंका जताई जा रही है. इसमें खासतौर पर बच्चों के प्रभावित होने की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं.

तीसरी लहर से बचने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान

इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों को सुरक्षित रखने के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक अवेयरनेस ड्राइव जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों के सुपर विजन में चलाई जाएगी.

जयपुर पुलिस लाइन और इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस ड्राइव चलाकर तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें: politics on corona vaccination: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले गहलोत सरकार भाजपा- कांग्रेस देखकर लगवा रही वैक्सीन

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत पुलिस सेवा संकुल और पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस कैंपेन चलाकर बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए जानकारी दी जाएगी. बच्चों को हाइजीन रखने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और हाथ धोने आदि को लेकर प्रेरित किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे

कोरोना संक्रमण के कम हो रहे आंकड़ों के बीच राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब 1 जून के बाद समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.