ETV Bharat / city

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारियां, बढ़ाई गई नाकेबंदी और नफरी - Modified Lockdown in Rajasthan

प्रदेश में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ कई विभागों में औद्योगिक इकाइयों, कार्यालयों सहित कई जगह पर कामकाज शुरू करने की छूट दी गई है. साथ ही कर्फ्यू क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आवागमन भी पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया है. वहीं पुलिस मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए जारी एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए और अधिक सख्ती के साथ जुटी हुई है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन, राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन, Modified Lockdown in Rajasthan, Modified lockdown news
मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारियां
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:57 PM IST

जयपुर. मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ ही पुलिस के लिए जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है. सशर्त वाहनों और लोगों का आवागमन शुरू किया गया है. कई सेवाओं में पास दिखाने पर अनुमति दी जा रही है. वहीं खाद्य, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए पहले से ही छूट जारी है. इसके अलावा गुड्स वाहन और अन्य जरूरी सेवाओं में सोमवार से छूट दी गई है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारियां

बता दें मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ पास देखने के बाद ही अनुमति दी जा रही है. शहर में पुलिस की नफरी भी बढ़ाई गई है. सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी पॉइंट्स भी बढ़ाए गए हैं. जयपुर शहर में 500 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी पॉइंट बनाकर पुलिस निगरानी रख रही है. प्रत्येक गाड़ी को चेक करने के बाद भी परमिशन दी जा रही है. जयपुर पुलिस लाइन, आरएसी सहित अतिरिक्त जाप्ता भी जयपुर शहर की सड़कों पर तैनात किया गया है. कर्फ्यू इलाकों में पूर्णतया पाबंदी रखी गई है. शहर के करीब 20 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां पर मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही छूट दी जा रही है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन, राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन, Modified Lockdown in Rajasthan, Modified lockdown news
सख्ती के साथ हो रही वाहनों की जांच

ईटीवी भारत की टीम ने जयपुर शहर की सड़कों पर पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर पुलिस की सख्त निगरानी देखने को मिली. प्रत्येक पॉइंट पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं थाना अधिकारी स्वयं नाकाबंदी पॉइंट्स पर खड़े रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

ये पढ़ें: बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

बता दें कि राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा जगह पर नाकाबंदी पॉइंट्स बनाए गए हैं. जहां पर पुलिस की सख्त निगरानी है. वहीं ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ खुद जवानों के साथ खड़े रहकर लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन के मुताबिक पालना करवाई जा रही है. जिन विभागों और सेवाओं से जुड़े लोगों के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है, उन्हें छूट दी जा रही है. पहले के बजाय अब ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ रही है. पासधारी लोगों को अनुमति भी दी जा रही है. साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है. गुड्स से संबंधित वाहनों में गाइडलाइन के मुताबिक छूट दी जा रही है.

ये पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

पुलिस कर रही एडवाइजरी की पालना

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ ही पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है. अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. साथ ही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस को देश से भगाने में सफलता मिल सके.

जयपुर. मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ ही पुलिस के लिए जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है. सशर्त वाहनों और लोगों का आवागमन शुरू किया गया है. कई सेवाओं में पास दिखाने पर अनुमति दी जा रही है. वहीं खाद्य, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए पहले से ही छूट जारी है. इसके अलावा गुड्स वाहन और अन्य जरूरी सेवाओं में सोमवार से छूट दी गई है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारियां

बता दें मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ पास देखने के बाद ही अनुमति दी जा रही है. शहर में पुलिस की नफरी भी बढ़ाई गई है. सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी पॉइंट्स भी बढ़ाए गए हैं. जयपुर शहर में 500 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी पॉइंट बनाकर पुलिस निगरानी रख रही है. प्रत्येक गाड़ी को चेक करने के बाद भी परमिशन दी जा रही है. जयपुर पुलिस लाइन, आरएसी सहित अतिरिक्त जाप्ता भी जयपुर शहर की सड़कों पर तैनात किया गया है. कर्फ्यू इलाकों में पूर्णतया पाबंदी रखी गई है. शहर के करीब 20 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां पर मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही छूट दी जा रही है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन, राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन, Modified Lockdown in Rajasthan, Modified lockdown news
सख्ती के साथ हो रही वाहनों की जांच

ईटीवी भारत की टीम ने जयपुर शहर की सड़कों पर पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर पुलिस की सख्त निगरानी देखने को मिली. प्रत्येक पॉइंट पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं थाना अधिकारी स्वयं नाकाबंदी पॉइंट्स पर खड़े रहकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

ये पढ़ें: बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...

बता दें कि राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा जगह पर नाकाबंदी पॉइंट्स बनाए गए हैं. जहां पर पुलिस की सख्त निगरानी है. वहीं ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ खुद जवानों के साथ खड़े रहकर लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं.

थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन के मुताबिक पालना करवाई जा रही है. जिन विभागों और सेवाओं से जुड़े लोगों के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है, उन्हें छूट दी जा रही है. पहले के बजाय अब ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ रही है. पासधारी लोगों को अनुमति भी दी जा रही है. साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है. गुड्स से संबंधित वाहनों में गाइडलाइन के मुताबिक छूट दी जा रही है.

ये पढ़ें: मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

पुलिस कर रही एडवाइजरी की पालना

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ ही पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है. अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. साथ ही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस को देश से भगाने में सफलता मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.