जयपुर. राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में रेस्टोरेंट, कैफे और बार की आड़ में संचालित अवैध हुक्का बार के खिलाफ जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर हुक्का बार पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में हुक्के, चिलम और फ्लेवर तंबाकू बरामद किया गया.
इसके साथ ही पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत हुक्के का सेवन कर रहे लोगों के चालान काटे और अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले संचालकों को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए वैशाली नगर, चित्रकूट, सदर, ज्योति नगर, अशोक नगर, शिप्रापथ, महेश नगर, जवाहर सर्किल, मोती डूंगरी, बजाज नगर और आमेर थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें. राजसमंद: चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक ड्राईवर से लूट, गाजियाबाद का रहने वाला है चालक
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 66 हुक्के, 46 चिलम, 46 पाइप और 25 विभिन्न प्रकार के फ्लेवर तंबाकू बरामद किए. इसके साथ ही अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन कर रहे 18 संचालकों को पुलिस की ओर गिरफ्तार किया गया है.