जयपुर. जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने टोंक रोड पर स्थित वाइन शॉप पर निर्धारित समय के बाद खोलने पर कार्रवाई की है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर शराब की दुकान पर भेजा. जहां निर्धारित समय के बाद भी शराब की दुकान से शराब की बिक्री की जा रही थी. शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रखा गया है. इसके बाद भी शराब ठेकेदार संजय जायसवाल ने अपनी शराब की दुकान खोल कर शराब बेच रहा था. दोपहर 2 बजे शराब दुकान के शटर के नीचे से अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
जुआ खेलते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9360 रुपये जुआ राशि और ताश पत्ती जप्त की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी चांद कुरेशी, शान मोहम्मद और जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया है. शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नाहरी का नाका सामुदायिक केंद्र के पास तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें- चोरी की कार से सूअर चुराकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोरोना जागरूकता के लिए संजीवनी सफर
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक महाराष्ट्र के एक साइकिल चालक संतोष बालगीर पूरे भारत में भारतीय सेना को सलाम और विश्व धरोहर और ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के साथ कोरोना महामारी के संबंध में जागरूकता का साइकिल पर सवार होकर संदेश दे रहे हैं. 15 राज्यों, 80 ऐतिहासिक शहरों और 11000 किलोमीटर की इस यात्रा को संजीवनी सफर का नाम दिया गया है. संतोष बालगीर ने 20 दिसंबर 2020 को अपनी यात्रा शुरू कर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश संपूर्ण भारत में सवारी करते हुए 154 दिन पूरे कर जयपुर में जंतर मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल का दौरा किया और अपनी सवारी की 10300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. अब महाराष्ट्र वापस रवाना हो गए हैं.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक संतोष ने कोरोना वायरस की इस विपदा के दौरान अपने सफ़र में आने वाले सभी स्थानों पर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करने का प्रयास किया. और इस संजीवनी सफर के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए एक मिसाल पेश की है. हम सभी इनके इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं देते हैं.