ETV Bharat / city

पुलिस सख्ती से करवा रही वीकेंड कर्फ्यू की पालना, बाजारों में पसरा सन्नाटा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है.

जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना, Weekend curfew cradle in Jaipur
जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई है.

जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना

शहर में पुलिस सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवा रही है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने और बाजार बंद करवाए गए हैं. ईटीवी भारत की टीम जब रियलिटी चेक करने पहुंची, तो बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. मेडिकल राशन और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अलावा सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद है.

सभी थाना अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं. आमेर, ब्रह्मपुरी और परकोटा समेत सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी लगाकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. आमेर इलाके में थानाधिकारी शिव नारायण यादव पैदल गश्त करके आमजन से कर्फ्यू की पालना की अपील करते नजर आए.

आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के पालना करवाई जा रही है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी शक्ति से चेकिंग की जा रही है. लोगों से पहले समझाइश की जा रही है और फिर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आमजन का भी कर्फ्यू में सहयोग मिल रहा है. अधिकतर लोग पालना कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर: पेट में दर्द से तंग आकर मंदिर के पुजारी ने घोंपा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. कोरोना के दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. हमें थाना अधिकारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. स्वयं के साथ ही दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 2 दिन वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई है.

जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना

शहर में पुलिस सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवा रही है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने और बाजार बंद करवाए गए हैं. ईटीवी भारत की टीम जब रियलिटी चेक करने पहुंची, तो बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. मेडिकल राशन और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अलावा सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद है.

सभी थाना अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं. आमेर, ब्रह्मपुरी और परकोटा समेत सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी लगाकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. आमेर इलाके में थानाधिकारी शिव नारायण यादव पैदल गश्त करके आमजन से कर्फ्यू की पालना की अपील करते नजर आए.

आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के पालना करवाई जा रही है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी शक्ति से चेकिंग की जा रही है. लोगों से पहले समझाइश की जा रही है और फिर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आमजन का भी कर्फ्यू में सहयोग मिल रहा है. अधिकतर लोग पालना कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर: पेट में दर्द से तंग आकर मंदिर के पुजारी ने घोंपा था चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है. कोरोना के दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. हमें थाना अधिकारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. स्वयं के साथ ही दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.