ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने 16 पीपे मिलावटी घी किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

दिवाली से पूर्व राजधानी जयपुर में पुलिस ने मिलावटखोरों के बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मिलावटी घी और तेल बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीएमएचओ टीम (CMHO Team) और सरस टीम को मौके पर बुलाया है.

Jaipur News, Rajasthan News
मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:04 PM IST

जयपुर. त्योहारी सीजन पर मिलावटखोरी (Adulteration) पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में मिलावटी घी (Adulterated ghee)और तेल जब्त किया है. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस (Jaisinghpura Khor Police Station) ने कुंड रोड पर गोबरियों की ढाणी के एक मकान में दबिश देकर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी कालूराम को गिरफ्तार किया है. सरस डेयरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है.

मौके पर 16 पीपे (16 casks) मिलावटी घी और तेल के भी बरामद किये गए हैं. ब्रांडेड घी (Branded ghe) के नाम से मिलावटी घी बेचा जा रहा था. सरस और कृष्णा के नाम से मिलावटी घी की पैकिंग करके बेचा जा रहा था. सदाबहार के नाम से पैकिंग लगाकर नकली तेल भी बेचा जा रहा था.

पढ़ें- धनतेरस पर धन बरसे : सजे जयपुर के बाजार, 10 से 12 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद, सराफा बाजार होगा गुलजार

मिलावटखोरों पर कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश मीणा और विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही है. मौके से सरस और कृष्णा घी के नाम से भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने सीएमएचओ टीम और सरस टीम को भी मौके पर बुलाया. सीएमएचओ टीम ने नकली घी और तेल के सैंपल जुटाए है.

पुलिस ने सूचना पर दी दबिश

पुलिस ने आरोपी कालूराम को गिरफ्तार किया है. सरस डेयरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख (DCP North Paris Deshmukh) के और एडीसीपी सुमन चौधरी (DCP Suman Choudhary) के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नकली घी का कारोबार चल रहा है.

पुलिस ने सूचना पर दबिश देखते हुए काफी मात्रा में नकली घी, नकली तेल के साथ सरस और कृष्णा घी की पैकिंग सामग्री बरामद की है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी (ACP Amer Saurabh Tiwari) और एसएचओ (SHO) जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

जयपुर. त्योहारी सीजन पर मिलावटखोरी (Adulteration) पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में मिलावटी घी (Adulterated ghee)और तेल जब्त किया है. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस (Jaisinghpura Khor Police Station) ने कुंड रोड पर गोबरियों की ढाणी के एक मकान में दबिश देकर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी कालूराम को गिरफ्तार किया है. सरस डेयरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है.

मौके पर 16 पीपे (16 casks) मिलावटी घी और तेल के भी बरामद किये गए हैं. ब्रांडेड घी (Branded ghe) के नाम से मिलावटी घी बेचा जा रहा था. सरस और कृष्णा के नाम से मिलावटी घी की पैकिंग करके बेचा जा रहा था. सदाबहार के नाम से पैकिंग लगाकर नकली तेल भी बेचा जा रहा था.

पढ़ें- धनतेरस पर धन बरसे : सजे जयपुर के बाजार, 10 से 12 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद, सराफा बाजार होगा गुलजार

मिलावटखोरों पर कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश मीणा और विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही है. मौके से सरस और कृष्णा घी के नाम से भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने सीएमएचओ टीम और सरस टीम को भी मौके पर बुलाया. सीएमएचओ टीम ने नकली घी और तेल के सैंपल जुटाए है.

पुलिस ने सूचना पर दी दबिश

पुलिस ने आरोपी कालूराम को गिरफ्तार किया है. सरस डेयरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख (DCP North Paris Deshmukh) के और एडीसीपी सुमन चौधरी (DCP Suman Choudhary) के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नकली घी का कारोबार चल रहा है.

पुलिस ने सूचना पर दबिश देखते हुए काफी मात्रा में नकली घी, नकली तेल के साथ सरस और कृष्णा घी की पैकिंग सामग्री बरामद की है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी (ACP Amer Saurabh Tiwari) और एसएचओ (SHO) जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.