चौमू (जयपुर): जिले की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने डीसीपी कावेन्द्र सागर के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से तलाशी के दौरान तकरीबन ढाई क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में महाराष्ट्र से डोडा पोस्त लाया गया है. सूचना के बाद थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई. हालांकि, ट्रक केलों से भरा हुआ था. पुलिस तलाशी के लिए ट्रक का तिरपाल हटाया. इस दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया.
पढ़ें: जयपुर : विराटनगर लूटकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 13.50 लाख की राशि बरामद
पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने के आरोप में तीन आरोपी सोनू वर्मा ,राजकुमार जाट और सुंदर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है . सूचना के मुताबिक उक्त माल रतलाम से जयपुर लाया गया था और जयपुर में ही इस माल को खफाया जाना था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच कर माल बरामद कर लिया है.
आरोपी शातिर और चालाक हैं, जो महाराष्ट्र से केले की बिल बिल्टी के साथ ट्रक में केले भरकर लाते और बाद में मध्यप्रदेश में आकर डोडा पोस्त के कट्टे भी केलों के बीच छुपाकर राजस्थान में लेकर आते हैं और हाईवे पर डिलीवरी भी देते थे. हालांकि पूछताछ के बाद खुलासा होगा इससे पहले कहां-कहां आरोपियों ने डिलीवरी दी है.