जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने और कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए जयपुर पुलिस लगातार आमजन से घरों में रहने की अपील कर रही है. लॉकडाउन की शर्तों की पूरी तरह से पालना हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार हर थाना क्षेत्र में पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से आमजन से अपील करती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही आमजन को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उपाय भी पुलिस द्वारा बताए जा रहे हैं.
टीआई साउथ सोन चंद ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है और साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी पालना करने को कहा जा रहा है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...
सोन चंद ने कहा कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए आमजन के सहयोग की पूरी आवश्यकता है और आमजन के सहयोग से ही कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सकता है. साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा हर व्यक्ति से मास्क लगाने की अपील भी की जा रही है और मास्क नहीं होने पर पॉकेट रुमाल से चेहरा ढकने को कहा जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए आमजन को लगातार संदेश दिए जा रहे हैं और घरों में रहने की अपील की जा रही है.