जयपुर. राजधानी के सदर थाने में तैनात कांस्टेबल गोपाल की आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस की जांच शुरू हो गई है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के सुपरविजन में अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है. आत्महत्या करने वाला कांस्टेबल थानाधिकारी का रीडर भी रह चुका है. ऐसे में थानाधिकारी से भी इस पूरे प्रकरण को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ेंः राहुल गांधी को लेकर गहलोत ने दिया ये बयान, कहा...
वहीं इस पूरे प्रकरण में थानाधिकारी के व्यवहार को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. जिस पर गुप्ता ने कहा कि आत्महत्या के पीछे थानाधिकारी का व्यवहार खराब होने जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच अभी जारी है.