ETV Bharat / city

Corona से बचाव के लिए पसीना बहा रहे Civil Defence के Volunteer, पीछे से पुलिस ने की उनके घर की छानबीन

जयपुर में खाद्य वितरण, सैनिटाइज सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पर पुलिस छानबीन का सभी स्वयंसेवकों ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर जोगाराम को भी की है.

Jaipur Police, civil defense volunteers
जयपुर में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पुलिस की छानबीन
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 1:39 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन में शहर में खाद्य वितरण, सैनिटाइज सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पर पुलिस छानबीन का सभी स्वयंसेवकों ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को भी की है. सिविल डिफेंस के वरिष्ठ सदस्य भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक घरों में राशन वितरण का काम कर रहे है, दूसरी तरफ झूठी शिकायत मिलने के बाद पुलिस उनके घरों में छापेमारी कर रही है. इसके कारण स्वयं सेवकों के परिवारों की छवि भी खराब हो रही है.

जयपुर में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पुलिस की छानबीन

पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद

भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार रात 8 बजे थाने के गए पुलिसकर्मियों ने सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन राजेश कुमावत के घर तलाशी ली. इसी प्रकार भट्टा बस्ती इलाके में नागरिक सुरक्षा के प्रौढ़ स्वयंसेवक सुल्तान के शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित प्लाट पर भी पुलिस ने तलाशी ली है. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि खास बात यह है कि जब स्वयंसेवक लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी दे रहे, उस दौरान उनके पीछे से ही पुलिस ने उनके घरों की तलाशी ली है. सुल्तान के अनुसार जब घर में उनकी पत्नी, पुत्रवधू, 10 और 11 वर्ष के दो पोतों की मौजूदगी में उनकी अलमारियां और अनाज की टंकियों की तलाशी ली गई. इससे पूरा परिवार सदमे में है.

शास्त्री नगर सर्किल सीओ के निर्देश पर सुल्तान के घर की तलाशी ली गई-

सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक जगदीश रावत ने बताया कि इस बारे में जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है. कलेक्टर ने पुलिस उपायुक्त जिला उत्तर से इस बाबत बात भी की है. नागरिक सुरक्षा के सभी डिविजनल वार्डन जिला प्रशासन और पुलिस डीसीपी उत्तर से मिला और सब ने इन दो घटनाओं का कड़ा विरोध जताया है.

पढ़ेंः Lockdown में भी जमानत और रिवीजन पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक

भवानी शंकर ने बताया कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उनके साथ किया गया व्यवहार ठीक नहीं है. इस कारण नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों ने इसका कड़ा विरोध किया है.

जयपुर. लॉकडाउन में शहर में खाद्य वितरण, सैनिटाइज सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पर पुलिस छानबीन का सभी स्वयंसेवकों ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को भी की है. सिविल डिफेंस के वरिष्ठ सदस्य भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक घरों में राशन वितरण का काम कर रहे है, दूसरी तरफ झूठी शिकायत मिलने के बाद पुलिस उनके घरों में छापेमारी कर रही है. इसके कारण स्वयं सेवकों के परिवारों की छवि भी खराब हो रही है.

जयपुर में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों के घर पुलिस की छानबीन

पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद

भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार रात 8 बजे थाने के गए पुलिसकर्मियों ने सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन राजेश कुमावत के घर तलाशी ली. इसी प्रकार भट्टा बस्ती इलाके में नागरिक सुरक्षा के प्रौढ़ स्वयंसेवक सुल्तान के शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित प्लाट पर भी पुलिस ने तलाशी ली है. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि खास बात यह है कि जब स्वयंसेवक लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी दे रहे, उस दौरान उनके पीछे से ही पुलिस ने उनके घरों की तलाशी ली है. सुल्तान के अनुसार जब घर में उनकी पत्नी, पुत्रवधू, 10 और 11 वर्ष के दो पोतों की मौजूदगी में उनकी अलमारियां और अनाज की टंकियों की तलाशी ली गई. इससे पूरा परिवार सदमे में है.

शास्त्री नगर सर्किल सीओ के निर्देश पर सुल्तान के घर की तलाशी ली गई-

सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक जगदीश रावत ने बताया कि इस बारे में जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है. कलेक्टर ने पुलिस उपायुक्त जिला उत्तर से इस बाबत बात भी की है. नागरिक सुरक्षा के सभी डिविजनल वार्डन जिला प्रशासन और पुलिस डीसीपी उत्तर से मिला और सब ने इन दो घटनाओं का कड़ा विरोध जताया है.

पढ़ेंः Lockdown में भी जमानत और रिवीजन पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक

भवानी शंकर ने बताया कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उनके साथ किया गया व्यवहार ठीक नहीं है. इस कारण नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों ने इसका कड़ा विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.