जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में घाट की गुनी टनल से बरामद हुई मासूम के परिजनों का पुलिस अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाई है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज किया है. साथ ही एक स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मासूम लावारिस अवस्था में टनल के अंदर से बरामद हुई थी. जिसे सुरक्षित बाल शिशु गृह में भेज दिया गया.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन बताया कि कुमाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और साथ ही उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो मासूम को लावारिस स्थिति में टनल के अंदर फुटपाथ पर रखकर फरार हो गया.
वहीं, पुलिस ने टनल के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली है. हालांकि उसमें कोई भी व्यक्ति मासूम को लाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, पुलिस टनल के आस-पास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.