जयपुर. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जयपुर के ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों का सर्वे किया गया. सर्वे के अनुसार अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ को चिन्हित करने का काम पूरा किया जा चुका है. इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से पूर्ण करवाने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता और आरएसी की टुकड़ियों को भी अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. वहीं, जयपुर जिला ग्रामीण के पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें: DGP भूपेंद्र सिंह ने मांगा VRS, मंजूर हुआ तो ML लाठर हो सकते हैं प्रदेश के नए DGP
प्रोबेशनल आईपीएस बृजेश उपाध्याय ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से पूर्ण कराने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त पुख्ता कर लिए गए हैं. इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार है, उनसे हथियार जमा कराने की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है. वहीं, ऐसे व्यक्ति जो पहले चुनाव को किसी भी रूप से प्रभावित कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और इसके साथ ही उन्हें पाबंद भी किया जा रहा है. इसके साथ ही अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.
पढ़ें: Special : कोरोना ने तोड़ी रेल प्रशासन की कमर, ट्रेन संचालन के साथ कुली-वेंडर का काम भी ठप
प्रोबेशनल आईपीएस बृजेश उपाध्याय के मुताबिक चुनाव से एक दिन पहले और चुनाव वाले दिन सभी थानों का पूरा जाब्ता फील्ड में तैनात रहेगा और थानों में कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए जितना आवश्यक हो, उतना जाब्ता थानों में भी तैनात रहेगा. एसपी और एडिशनल एसपी के सुपरविजन में तमाम सीओ और थाना अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.