ETV Bharat / city

"मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान के तहत पुलिस ने की गरीब लोगों की मदद,

जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए ग्रामीण पुलिस की ओर से "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की जागरूकता के साथ गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता की.

पुलिस ने की गरीब लोगों की मदद, Police helped poor people in jaipur
पुलिस ने की गरीब लोगों की मदद
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:47 AM IST

जयपुर. ग्रामीण पुलिस की ओर से "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की जागरूकता के साथ गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता की है.

कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिवारजनों से 'केयर ऑफ आवर पीपल' की पहल के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से संवाद किया जा रहा है और उनके उपचार और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली जा रही है. पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- कालाबाजारी करने वालों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 पर करें, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई: CM गहलोत

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से गांव में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अभियान कमेटी मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी में सम्मिलित व्यक्तियों को सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर प्रतिदिन निर्देशित किया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आंकड़ों को देखें तो प्रतिदिन आने वाली लिस्ट के अनुसार 75% से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं. यह चिंता का विषय है.

गाइडलाइन से अपने-अपने गांव में सभी व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जाए. हमें हमारे गांव को इस महामारी से बचाना है और इसमें सभी लोगों का सहयोग के साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग आवश्यक है. गांव में नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी ग्रामीण जनता को इस महामारी से बचने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए उन्हें एक टीम के रूप में काम करना है. गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें- SPECIAL : कहीं मजबूरी, कहीं जुगाड़ : कोरोना से जंग में चरमराई राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था, जंग जारी है...

सभी थाना इलाकों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. पुलिस नाकों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान आम जन को गाइडलाइन की पालना कराने की जानकारी देकर समझाइश की जा रही है. पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक केयर ऑफ आवर पीपल के नवाचार के तहत जिला जयपुर ग्रामीण में कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों से पुलिस अधिकारियों की ओर से संवाद किया जा रहा है. संवाद करके उनके स्वास्थ्य और उपचार के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है. गठित विशेष सेल में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारजनों से नियमित रूप से समय समय पर वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक समाधान सुनिश्चित करने की दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश

राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 2 शातिर विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस पकड़े गए विधि से संघर्षरत बालको से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें- झालाना लेपर्ड रिजर्व से आई खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड-LK

विधि से संघर्षरत बालक अपने गांव फागी जयपुर ग्रामीण से जयपुर शहर में चोरी की मोटरसाइकिल से आकर मुहाना, शिप्रा पथ और मालपुरा गेट इलाके से सुनसान स्थानों पर मोटरसाइकिल से मौका देखकर मास्टर चाबी से स्टार्ट करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए नंबर प्लेट बदलकर और चेचिस नंबर से छेड़छाड़ कर चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग लेते हैं और बेच देते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. ग्रामीण पुलिस की ओर से "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी" अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की जागरूकता के साथ गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता की है.

कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिवारजनों से 'केयर ऑफ आवर पीपल' की पहल के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से संवाद किया जा रहा है और उनके उपचार और स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली जा रही है. पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- कालाबाजारी करने वालों की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 100 पर करें, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई: CM गहलोत

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से गांव में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अभियान कमेटी मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी में सम्मिलित व्यक्तियों को सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर प्रतिदिन निर्देशित किया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आंकड़ों को देखें तो प्रतिदिन आने वाली लिस्ट के अनुसार 75% से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं. यह चिंता का विषय है.

गाइडलाइन से अपने-अपने गांव में सभी व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जाए. हमें हमारे गांव को इस महामारी से बचाना है और इसमें सभी लोगों का सहयोग के साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग आवश्यक है. गांव में नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी ग्रामीण जनता को इस महामारी से बचने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए उन्हें एक टीम के रूप में काम करना है. गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें- SPECIAL : कहीं मजबूरी, कहीं जुगाड़ : कोरोना से जंग में चरमराई राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था, जंग जारी है...

सभी थाना इलाकों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. पुलिस नाकों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान आम जन को गाइडलाइन की पालना कराने की जानकारी देकर समझाइश की जा रही है. पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक केयर ऑफ आवर पीपल के नवाचार के तहत जिला जयपुर ग्रामीण में कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों से पुलिस अधिकारियों की ओर से संवाद किया जा रहा है. संवाद करके उनके स्वास्थ्य और उपचार के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है. गठित विशेष सेल में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारजनों से नियमित रूप से समय समय पर वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक समाधान सुनिश्चित करने की दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश

राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 2 शातिर विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस पकड़े गए विधि से संघर्षरत बालको से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें- झालाना लेपर्ड रिजर्व से आई खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड-LK

विधि से संघर्षरत बालक अपने गांव फागी जयपुर ग्रामीण से जयपुर शहर में चोरी की मोटरसाइकिल से आकर मुहाना, शिप्रा पथ और मालपुरा गेट इलाके से सुनसान स्थानों पर मोटरसाइकिल से मौका देखकर मास्टर चाबी से स्टार्ट करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए नंबर प्लेट बदलकर और चेचिस नंबर से छेड़छाड़ कर चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग लेते हैं और बेच देते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.