जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में एक तरफ महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा था. तो वहीं दूसरी ओर एक पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है.
करधनी थाना पुलिस ने रविवार को महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर अपनी सफाई पेश की है. सीसीटीवी में महिला और हेड कांस्टेबल के बीच बातचीत होती नजर आ रही है. जिसके बाद महिला हेड कांस्टेबल की तरफ धक्का-मुक्की करने का प्रयास करने लगी तो हेड कांस्टेबल ने भी महिला पर हाथ छोड़ दिए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ कर दूर किया.
पढ़ें- विवादों में 'खाकी' : करधनी थाना के कांस्टेबल ने की बुजुर्ग महिला से मारपीट, VIDEO वायरल
पुलिस का कहना है कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने हेड कांस्टेबल के साथ हाथापाई की. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने अपने बचाव में हाथ उठाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 2 महिलाओं के बीच आपस में विवाद हो रहा था. इस दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर बातचीत करने लगे. हेड कांस्टेबल ने महिलाओं को रिपोर्ट देने के लिए कहा, तो महिला ने मौके पर ही फैसला करने की बात कहते हुए कांस्टेबल पर हाथ उठाया. हेड कांस्टेबल बचने लगा, तो इस दौरान महिला को धक्का लगा और वह गिर गई. गिरने से महिला चोटिल हो गई.
वहीं, बुजुर्ग महिला का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उसका दांत टूट गया और मुंह से खून बहने लगा. इसके बाद पीड़ित महिला की बेटियों ने बीच-बचाव किया. उधर, पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं और सीसीटीवी फुटेज जारी कर अपना बचाव कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है.