जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने रविवार को एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया (Police arrested the vicious crook) है. आरोपी से करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपी लग्जरी वाहन से 200 किलोमीटर दूरी तय करके जयपुर नकबजनी करने के लिए आता था. आरोपी रेकी करके गेट पर ताला लगा मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. वारदात के दौरान ताला तोड़ने का सामान अपनी गाड़ी में रख कर लाता था. पुलिस ने चोरी और नकबजनी मामले में नीमकाथाना सीकर निवासी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक आरोपी सीकर से रात्रि 8:00 बजे तक जयपुर पहुंचता था और रात्रि 2:00 बजे तक वारदात को अंजाम देकर सुबह 5:00 बजे अपने घर पहुंच जाता था. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि सूने मकान के मेन गेट पर ताला लगा देखकर चोरी की वारदात करता था. रात को 1-2 बजे ताला तोड़कर कीमती सामान और ज्वेलरी चुराकर फरार हो जाता था. सीसीटीवी फुटेज में सामने आए गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने सीकर में दबिश दी.
पुलिस ने राडावास से आरोपी को गिरफ्तार किया: इसके बाद पता चला कि आरोपी वारदात करने के लिए वापस जयपुर पहुंच गया तो पुलिस ने राडावास गांव के पास कार समेत आरोपी को दबोच लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के गिरोह में आधा दर्जन से अधिक बदमाश शामिल हैं. आरोपी पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है.अन्य आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पीड़ित ने 11 जुलाई को चोरी का मामला दर्ज कराया था: करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के अनुसार 11 जुलाई को करधनी थाने में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी निवारू रोड पर एक सोसाइटी में घुसा था. सोसाइटी की रेजिडेंसी में ऊपर जाकर आरोपी वापस नीचे आया तो एक कार का शीशा तोड़कर उसमें से पर्स और अन्य सामान भी चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर चोरों की तलाश की गई. पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदातें करना कबूल किया. पुलिस चुराए गए सामान की बरामदगी का प्रयास कर रही है.
पढ़ें: अजमेर में अनलॉक के बाद बढ़ा अपराध का ग्राफ, नकबजनी और चोरी की वारदातों में हुई बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर सूने मकानों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. रात को सूने मकानों में रेकी करके चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी किए गए सामान को अगले दिन बेचकर गिरोह के लोग आपस में पैसा बांट लेते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल करधनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.