जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. अब बदमाश दुकान और मकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की वारदातों को भी अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. राजधानी में बदमाशों की ओर से पेट्रोल छिड़क कर एक दुकान और एक मकान में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनों ही वारदातों का सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस अब तक बदमाशों की पहचान तक नहीं कर सकी है.
बता दें कि पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की दोनों ही वारदातें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में अंजाम दी गई है. राजधानी के दो अलग-अलग थाना इलाकों में 8 दिन में दो बार बदमाशों की ओर से पेट्रोल छिड़ककर एक दुकान और एक मकान में आग लगाई गई है. दोनों ही वारदातों की सीसीटीवी में बदमाश पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है.
वहीं राजधानी में हुई इस तरह की वारदातों से आमजन में भी भय देखने को मिल रहा है. राजधानी में पहली वारदात प्रताप नगर थाना इलाके में 21 मार्च को घटित हुई थी, जहां सेक्टर 18 में ज्ञान चंद्र अग्रवाल की परचून की दुकान में एक बदमाश की ओर से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई. सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश आग लगाकर भागता हुआ दिखाइए दे रहा है, जिसने कंबल ओढ़ रखा है.
यह भी पढ़ें. अपहरण कर युवक की हत्या करने का मामला, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन
दूसरी वारदात 28 मार्च कि देर रात को घटित हुई. जहां बजाज नगर थाना इलाके में टोंक फाटक स्थित बरकत नगर में राजकुमार सक्सेना के मकान में पेट्रोल छिड़क कर दो बदमाशों ने आग लगा दी. वारदात का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें दो बदमाश पेट्रोल छिड़क कर आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही वारदातों को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट जुटी हुई है. हालांकि बदमाशों का कोई भी पुख्ता सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.