जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम को बड़ी सफलता (Jaipur Police Big Success) हाथ लगी है. टीम ने गुरुवार को जयपुर में एक शातिर ठग को धर दबोचा. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के हाई ग्राउंड थाने में सेंचुरी रियल स्टेट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि गुरुप्रसाद ने हरीश कुमार नागराज और संतोष गोपाल कृष्णा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया कि हरीश नागराज कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवेश के पद पर काम करता था और साथ ही संतोष गोपाल कृष्णा एकाउंट्स का काम देखता था. इसके चलते दोनों ने मिलीभगत कर कंपनी के कई ग्राहकों के खातों की सूचना प्राप्त कर ली और ग्राहकों को कंपनी से प्राप्त 20 करोड़ रुपये की राशि का गबन कर लिया.
दोनों ही आरोपियों ने कई प्रकार के ग्राहकों से मोटी राशि लेकर कंपनी की बुकिंग के लिए जमा किए, लेकिन उन्हें कंपनी के खाते में जमा नहीं करा कर खुद ही हड़प गए. जिस पर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड थाने में आरोपियों के खिलाफ (Case Registered at High Ground Police Station in Bengaluru) आईपीसी की धारा 408, 420 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
वहीं, इस दौरान करोड़ों रुपये के गबन का एक आरोपी बेंगलुरु से फरार होकर छुपते-छुपाते जयपुर पहुंच गया और यहां पर फरारी काटने लगा. जिस पर बेंगलुरु पुलिस ने जयपुर पुलिस से मदद मांगी और जयपुर पुलिस ने आरोपी हरीश नागराज की पूरी कुंडली खंगाली. जिसके बाद मुखबिर तंत्र व टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बेंगलुरु पुलिस के हवाले कर दिया गया और बेंगलुरु पुलिस 20 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर ठग हरीश नागराज को लेकर बेंगलुरु रवाना हो गई.