जयपुर. राजधानी के खोह नागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या के बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में बीजेपी नेता थाने पर पहुंचे. जहां पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में बीजेपी के पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा और पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा चोटिल हो गए. कैलाश वर्मा को बचाने के पक्ष में आए कन्हैया लाल मीणा के साथ भी पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और उन्हें घसीटते हुए थाने में बैठा दिया. वहीं घायल कैलाश वर्मा को जेएनयू अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: हॉकर की हत्या के बाद उग्र हुई भीड़ ने किया पुलिस थाने पर पथराव
मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, जयपुर शहर सांसद रामचंद्र बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी खोह नागोरियां थाने पहुंचे और वहां पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा से मुलाकात कर उनके हालात की जानकारी ली. कन्हैया लाल मीणा ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि पुलिसकर्मियों ने बड़ी बेरहमी के साथ हमें घसीटते हुए थाने में पटक दिया. और कैलाश वर्मा पर लाठीचार्ज कर घायल कर दिया.
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे घटनाक्रम की निंदा की और कहा कि इस तरह से पुलिस गणमान्य लोगों के साथ भी बदसलूकी कर रहे तो आमजन के साथ तो क्या करती होगी. पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह अखबार बांटने वाले हॉकर की किसी ने बेरहमी के साथ वार करके हत्या कर दी. बीजेपी के पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा और पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे. और कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देने लगे तो पुलिस कर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कैलाश वर्मा घायल हो गए. वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए. मामले में कई मीडिया कर्मियों को भी चोट आई है. उन्होंने थाना एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसएचओ की मनमर्जी से यहां पर अन्याय किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि जिस तरह से गुरुवार को पुलिस ने बर्बरता की है, ऐसी कभी देखी नहीं. सुबह हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठने पर पुलिस ने पहले तो टेंट को फाड़ कर हटा दिया. फिर बाद में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि पुलिस की लाठीचार्ज में पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा घायल हो गए. जिनको उठाकर अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल जा रहा था, कि उसी दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने मुझे गाड़ी से उतार लिया. मारपीट करते हुए और घसीटते हुए थाने के अंदर लाकर बैठा दिया.