जयपुर. राजधानी के शिप्रा पथ पुलिस थाना ने झारखंड के दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया (Police arrested two mobile thieves of Jharkhand) है. आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये के 9 मोबाइल और चार आईफोन बरामद किए गए हैं. आरोपी झारखंड से नाबालिग बच्चों को अपने साथ जयपुर लेकर आते थे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाबालिग बच्चों से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाते थे. सब्जी मंडी, शादी समारोह, मंदिर, शॉपिंग मॉल समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर बच्चों से चिह्नित महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे. चोरी के मोबाइल फोनों को साइबर ठगी की वारदातों के उपयोग में लिया जाता था.
पुलिस ने चोरी के मामले में झारखंड निवासी जगदीश महतो और दीपक महतो को गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश महतो पहले भी सोडाला थाने में मोबाइल चोरी की वारदात के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.
पढे़:वाहन और मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
बुजुर्गों और महिलाओं से आसानी से चोरी कर लेते थे चोर: डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया बुजुर्गों और महिलाओं से मोबाइल चोरी आसानी से कर लेते थे. मोबाइल चोरी की वारदात के समय आरोपी बच्चों के आस-पास रहते थे. जैसे ही बच्चे मोबाइल चोरी करते थे, तो उनसे मोबाइल लेकर झारखंड में गैंग के किसी अन्य सदस्य को पहुंचा देते थे. चोरी के मोबाइल को नेपाल, बांग्लादेश, झारखंड समेत अन्य जगह बेच दिया जाता था. चोरी के मोबाइल फोनों से उस क्षेत्र के अपराधी साइबर ठगी की वारदात भी करते थे.
पढ़े:मोबाइल में पोर्न वीडियो दिखाकर पति जबरदस्ती बनाता था संबंध, पत्नी पहुंची थाने
स्पेशल टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के मुताबिक 7 जून को शिप्रा पथ थाने में पीड़ित श्रवण अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह घर से सब्जी लेने निकला था. वीटी रोड पर सब्जी लेते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद किए. जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी चोरी की वारदात करने के आदतन अपराधी हैं. शहर में कई जगह पर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.