जयपुर. श्याम नगर थाना पुलिस ने दो घड़ी स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घड़ी स्नैचिंग के मामले में आरोपी अमित यादव और विपिन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वारदात में उपयोग ली गई पावर बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने न्यू सांगानेर रोड लजीज रेस्टोरेंट के पास से एक युवक से पता पूछने के बहाने घड़ी छीन के भाग गए थे.
पढ़ें: कोटा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला रिश्तेदार सवाई माधोपुर से गिरफ्तार
जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित दिव्यांश शर्मा से घड़ी के बदले 6000 रुपये की डिमांड भी की. घड़ी नहीं देने पर पीड़ित ने श्याम नगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और थाना प्रभारी संतरा मीणा के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक 30 जून को पीड़ित दिव्यांश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि लजीज चौराहा के पास न्यू सांगानेर रोड पर उसकी स्कूटी को दो बाइक सवार युवकों ने रुकवाया और अकेला देखकर मोबाइल नंबर मांगा. जिसके बाद हाथ में पहन रखी कीमती घड़ी छीन कर भाग गए.
इसके बाद आरोपियों ने फोन करके 6000 रुपये की मांग की. पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित यादव और विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पावर बाइक से शहर में घूमते थे और अकेले दिखने वाले लोगों को बातों में उलझा कर उनका सामान और रुपए छीन कर भाग जाते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई चोरी और लूटपाट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.