जयपुर. राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 लाख रुपए की कीमत की प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में दबिश देकर प्रतिबंधित दवाओं से भरा हुआ कार्टन जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि प्रतिबंधित दवाओं से भरा हुआ 1 कार्टन संसार चंद्र रोड स्थित सैनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में रखा हुआ है, जिस पर फर्जी नाम और पते लिखे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सैनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में रखे हुए प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल से भरा काटन व्यक्त किया है.
पुलिस की ओर से जब्त किए गए ट्रामाडोल की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. प्रतिबंधित दवाओं से भरा हुआ कार्टन ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में कौन देकर गया और इसे कहां पर डिलीवर किया जाना था, इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. इसके लिए पुलिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय और आस-पास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.
पिकअप चालक को बातों में उलझा कर चुराई नकदी
राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों की ओर से एक पिकअप चालक को बातों में उलझा कर 18 हजार रुपए की नकदी चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पिकअप चालक अमर सिंह की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि वो सीकर से मुर्गियां लेकर जयपुर आया था और नहर के गणेश घुमाव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पीछे किसी का एक्सीडेंट करके भागने की बात कहते हुए रोक लिया. वो कुछ समझ पाता इतनी देर में दोनों युवक उससे झगड़ने लगे और तभी एक युवक गाड़ी का गेट खोल कर अंदर आया और केबिन में रखे 18 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर वहां से चले गए और जब अमर सिंह ने पिकअप के केबिन में रखी नकदी संभाली तो वो गायब मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.
सब्जी खरीदने आई महिला की बदमाशों ने तोड़ी चेन
राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने हटवाड़ा बाजार में सब्जी खरीदने आई एक महिला की चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला सुनीता मीणा सब्जी खरीदने के लिए बाजार आई थी और जब सब्जी खरीद कर वापस लौटने लगी तो बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.
पढ़ें- राजसमंद उपचुनाव को लेकर सांसद दीया कुमारी ने किया जनसंपर्क, कहा- जिले में विकास की अपार संभावनाएं
गांव गया परिवार पीछे से चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना
राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में मीणा वाला स्थित कैला विहार कॉलोनी में चोरों की ओर से एक सूने मकान को निशाना बनाने का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त पीड़ित परिवार किसी काम से गांव गया हुआ था और मकान सुना देख चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए मकान के ताले तोड़ 50 हजार रुपए की नकदी और जेवर चुरा लिए. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.