जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने REET परीक्षा में अपने स्थान पर डमी परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने वाले आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एडमिट कार्ड की फोटो में काट-छांट करके डमी परीक्षार्थी को रीट परीक्षा में बैठाया था.
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई के स्थान पर मोहनलाल विश्नोई ने परीक्षा दी थी. आरोपी मोहन लाल बिश्नोई सरकारी अध्यापक है. जिसको पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई, मामला दर्ज होने के बाद से ही अपनी पहचान छिपाकर ठिकाने बदल-बदल कर 6 महिने से (The accused was absconding for 6 months) फरारी काट रहा था. पुलिस आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था. काफी कड़ी मशक्कतोंं के बाद पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफल हुई.
पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर 2021 को परिवादी हेमंत सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि परीक्षा केंद्र महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुर्गा विहार सांगानेर पर REET लेवल प्रथम द्वितीय पारी की परीक्षा के दौरान वीक्षक अजय सिंह और कुमकुम की ओर से परीक्षार्थियों की फोटो आईडी और हस्ताक्षर जांच किए गए. इस दौरान उन्हे एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ. संदेह होने पर वीक्षक की ओर से पूछताछ की गई तो परीक्षार्थी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. वीक्षक ने केंद्र अधीक्षक को इस मामले से अवगत करवाया. इसके बाद केंद्र अधीक्षक हेमंत सैनी ने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारी को साथ लेकर परीक्षा कक्ष में जाकर चेक किया. पुलिस अधिकारी और केंद्र अधीक्षक ने परीक्षार्थी से आईडी, रोल नंबर, हस्ताक्षर और अन्य जानकारी पूछी, तो परीक्षार्थी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए.
पढ़ेंः रीट पेपर लीक प्रकरण: सवाई माधोपुर से युवती गिरफ्तार, अब तक 42 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी और केंद्र अधीक्षक ने जब परीक्षार्थी से पूछताछ की तो वह कहने लगा कि उससे गलती हो गई, उसका वास्तविक नाम मोहन है. अन्य व्यक्ति की मदद से आईडी में काट छांट करके सुरेश कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया है. परीक्षार्थी के कबूल करने के बाद पुलिस ने मुहाना थाने में मामला दर्ज किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा देने वाले आरोपी मोहनलाल विश्नोई को उसी समय गिरफ्तार कर लिया. वहीं असली परीक्षार्थी सुरेश कुमार फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल (Jaipur police in action) पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.