जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने लूट के मामले में 10 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में शास्त्री नगर के नाहरी का नाका निवासी आरोपी सन्नी स्वामी को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 10 महीने से लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पीड़ित हीरालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नगदी लूटने के इरादे से रात के समय कुछ बदमाशों ने स्कूटी लूट ली थी. वारदात के समय जल्दीबाजी में रुपए नहीं लूट पाए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 दिन में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी रामस्वामी और ऋषभ सोनी को गिरफ्तार किया था और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया था. लूट की स्कूटी भी बरामद कर ली गई थी.
वारदात में शामिल नाहरी का नाका निवासी सन्नी स्वामी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में स्पेशल टीम का गठन किया गया. एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवाडी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रामकिशोर, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और कांस्टेबल प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही है.
मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. मोबाइल लूट के मामले में आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- प्रदेश की अदालतों का कल से बदलेगा समय, सुबह 8 बजे से शुरू होगी सुनवाई
पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने शाम के समय राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश जारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने थाना और पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं. सभी थानों में मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग किया जाएगा. थानों में परिवादियों से दूरी बनाते हुए समस्या का निस्तारण किया जाएगा. सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाए जाएंगे. दुकानों के आगे रस्सी लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित किया जाएगा. बिना मास्क दुकान पर सामान लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर बिना कारण घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी डीसीपी और थाना अधिकारियों को आदेशों की त्वरित पालना के लिए निर्देश दिए गए हैं.