जयपुर. राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने एक साल से वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. इसकी आरोपी को भनक लग गई. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए छत से कूद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन फिसल कर गिर गया और पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी जानलेवा हमले के मामले में एक साल से फरार चल रहा था. डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी के मुताबिक पुलिस ने वांछित आरोपी दीपक बिहारी उर्फ दीपक रॉय को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोडाला इलाके में रहता है, लेकिन पिछले कुछ समय से श्याम नगर इलाके में फ्लैट किराए पर लेकर फरारी काट रहा था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. आरोपी के खिलाफ सोडाला निवासी अमन राठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दीपक बिहारी ने नशा करने के लिए पैसे मांगे और पैसे देने से इनकार करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और घायल करके फरार हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा और एसीपी सोडाला रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें- Exclusive : नए साल में परिवहन विभाग की कार्यशैली में होंगे कई बदलाव...घर बैठे मिलेगा लाइसेंस : रवि जैन
पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. सोडाला इलाके में कार्तिक एनक्लेव अपार्टमेंट की पार्किंग में आरोपी की सफेद रंग की स्कूटी खड़ी नजर आई. इसके बाद अपार्टमेंट में मौजूद गार्ड से स्कूटी चालक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की गई. स्कूटी को वर्तमान में वांछित फरार आरोपी दीपक बिहारी ही काम में ले रहा है, जो वर्तमान में अपार्टमेंट में ही रहता है. इस दौरान अचानक से कॉलोनी में हल्ला मच गया. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी कार्तिक एनक्लेव अपार्टमेंट के पाइप के सहारे नीचे उतर कर आरोपी भाग रहा था. पाइप टूटने पर अपना संतुलन बिगड़ने से आरोपी नीचे गिर गया, जिससे चोटें भी आई हैं. आरोपी को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम दीपक बिहारी बताया.
पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में उपचार कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग लिए गए चाकू को बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.