जयपुर. राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम और मोती डूंगरी थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग में शामिल 9 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने चुराई गई 21 बाइक भी बरामद की है.
पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि एसएमएस अस्पताल के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों को दबोचा लिया.वहीं जब पुलिस ने वाहनों के कागज मांगे और उनकी जांच की तो वह सभी चोरी के वाहन पाए गए. जिस पर पुलिस ने विकास, विक्रम, संतराम, बच्चू सिंह, लवकुश, वीर सिंह, रामपाल, बबलू और मुखराम को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर
वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भरतपुर और करौली के रहने वाले हैं. आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने मालवीय नगर, महेश नगर, सोडाला, सदर और मानसरोवर थाना इलाकों से बाइक चोरी करने की बात कबूली है, फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.