ETV Bharat / city

मादक पदार्थों की तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - जयपुर में तस्करी का खुलासा

जयपुर की कानोता थाना पुलिस और सीएसटी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.

hemp smuggler in Jaipur, trafficking disclosure in Jaipur
मादक पदार्थों की तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:42 AM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस द्वारा एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लाए जा रहे हैं. जिस पर कानोता थाना पुलिस और कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने सूचना को डेवलप किया और मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे अनिल कुमार व भोला सिंह को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार भी सीज की. आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं. दोनों मिलकर मादक पदार्थ गांजे को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर जयपुर लाते हैं और फिर जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: चूरू में ट्रक से 1 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद, 2 सगे भाई गिरफ्तार

आरोपी उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ गांजा 8 हजार रुपए प्रति किलो की दर से लाते हैं और जयपुर शहर में 18 हजार रुपए प्रति किलो की दर से सप्लाई करते हैं. आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में गांजे की सप्लाई किया करते हैं. आरोपियों द्वारा जयपुर में किन लोगों को और किन किन स्थानों पर मादक पदार्थ सप्लाई किया जाता है. इसके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी मादक पदार्थ कहां से खरीद कर लाते हैं, उसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में कमिश्नरेट स्पेशल टीम और कानोता थाना पुलिस द्वारा एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए की सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लाए जा रहे हैं. जिस पर कानोता थाना पुलिस और कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने सूचना को डेवलप किया और मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे अनिल कुमार व भोला सिंह को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार भी सीज की. आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं. दोनों मिलकर मादक पदार्थ गांजे को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर जयपुर लाते हैं और फिर जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: चूरू में ट्रक से 1 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद, 2 सगे भाई गिरफ्तार

आरोपी उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ गांजा 8 हजार रुपए प्रति किलो की दर से लाते हैं और जयपुर शहर में 18 हजार रुपए प्रति किलो की दर से सप्लाई करते हैं. आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में गांजे की सप्लाई किया करते हैं. आरोपियों द्वारा जयपुर में किन लोगों को और किन किन स्थानों पर मादक पदार्थ सप्लाई किया जाता है. इसके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी मादक पदार्थ कहां से खरीद कर लाते हैं, उसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.