जयपुर. कोटपूतली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विगत 2 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का एएसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने खुलासा किया. एएसपी ने बताया कि 13 तारीख की रात को भोलाराम अपने घर में सो रहा था और मृतक की पत्नी चौक में सो रही थी. अन्य परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे.
पढ़ेंः कुख्यात हार्डकोर अपराधी संजय मीणा और उसके तीन साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
उसी दौरान दो युवकों ने घर में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे भोलाराम गुर्जर को मौत की मौत हो गई. कोटपूतली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें नवीन उर्फ मन्नू और पवन कुमार आर्य दोनों की ओर से वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है.
मृतक की पत्नी से नाजायज संबंध
एएसपी रामकुमार कस्वां के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों ट्रक ड्राइवर थे. करीब 2 साल पहले मृतक की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की ओर से मामले का तुरंत खुलासा किए जाने पर विशेष भूमिका अदा करने वाले पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार और प्रशंसी पत्र दिए जाने की घोषणा भी की है.