ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन को लेकर जयपुर पुलिस सख्त, अवमानना पर दुकान सील, संचालक सहित कर्मचारी गिरफ्तार

जयपुर में कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने लापरवाही बरतने पर दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी दुकानों को सील कर दी.

Jaipur News, राजस्थान न्यूज
जयपुर में कोविड गाइलाइन की अवमानना पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:53 AM IST

जयपुर. पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार लगातार जनता से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील कर रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं और खुद के साथ अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

जयपुर में कोविड गाइलाइन की अवमानना पर कार्रवाई

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित मुरली पान भंडार पर दुकान मालिक और तीन अन्य कर्मचारी दुकान खोलकर दुकान के बाहर टेबल लगाकर लोगों को पान खिलाते हुए पाए गए. जिस पर बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया. साथ ही पुलिस ने दुकान मालिक विनोद कुमार दासवानी और तीन कर्मचारी नीतीश कुमार, कृष्ण कुमार और विकास सेठी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : रिकॉर्ड 62 मौतें और 14 हजार 622 मामले, रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी

इसके साथ ही पुलिस ने शहर में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले कुल 4917 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 लाख 52 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस द्वारा 565 मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 26 दुकानदारों से भी जुर्माना राशि वसूली गई है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार

शहर में दोपहर के वक्त 81 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. वहीं शाम को 207 और रात को 90 अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में 724 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और लापरवाही बरतने पर 174 वाहन सीज किए गए हैं. लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस लोगों से लगातार समझाइश भी कर रही है और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की जा रही है.

जयपुर. पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार लगातार जनता से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील कर रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं और खुद के साथ अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

जयपुर में कोविड गाइलाइन की अवमानना पर कार्रवाई

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित मुरली पान भंडार पर दुकान मालिक और तीन अन्य कर्मचारी दुकान खोलकर दुकान के बाहर टेबल लगाकर लोगों को पान खिलाते हुए पाए गए. जिस पर बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया. साथ ही पुलिस ने दुकान मालिक विनोद कुमार दासवानी और तीन कर्मचारी नीतीश कुमार, कृष्ण कुमार और विकास सेठी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : रिकॉर्ड 62 मौतें और 14 हजार 622 मामले, रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी

इसके साथ ही पुलिस ने शहर में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले कुल 4917 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 लाख 52 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस द्वारा 565 मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 26 दुकानदारों से भी जुर्माना राशि वसूली गई है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार

शहर में दोपहर के वक्त 81 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. वहीं शाम को 207 और रात को 90 अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में 724 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और लापरवाही बरतने पर 174 वाहन सीज किए गए हैं. लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस लोगों से लगातार समझाइश भी कर रही है और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.