जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी नशे के तस्करों के खिलाफ (Drug Smuggling in Rajasthan) पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही है. इसी कड़ी में आज जयपुर जिले के जोबनेर इलाके में पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस की डीएसटी टीम को मुखबिर से खबर मिली थी कि जोबनेर थाना इलाके के आइदान का बास गांव में एक व्यक्ति नशे की तस्करी (Police action against drug smuggler) की फिराक में है. पुलिस ने जाल बिछाकर आइदान का बास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा और 500 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.
डीएसटी प्रभारी हेमराज मीना का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर उसके कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है. नशे की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाना था. इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.