जयपुर. 16 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीनेशन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान देशभर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर से पीएम कनेक्ट भी होंगे और इसके लिए राजस्थान के दो अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. 16 जनवरी से प्रदेश भर में वैक्सीन के पहले चरण की शुरुआत होगी.
इस दौरान करीब पांच लाख हेल्थ वर्कर्स को राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जहां चयनित किए गए कुछ सेंटर्स से उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कनेक्ट होंगे.
जिसके लिए राजस्थान से दो सेंटर पर टू वे कम्युनिकेशन के जरिए प्रधानमंत्री जुड़ेंगे. जिसमें जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल और अजमेर का जेएलएन अस्पताल शामिल है. माना जा रहा है कि इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भाग ले रहे हेल्थ वर्कर्स से पीएम मोदी संवाद भी कर सकते हैं.
बुधवार को पहुंचेगी वैक्सीन..
राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप कल पहुंचेगी. हवाई मार्ग से वैक्सीन जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो विमान के जरिए पहुंचेगी और पहली खेप के दौरान 6 लाख 35 हजार टीके राजस्थान में पहुंचेंगे. इसके बाद जयपुर से अन्य स्थानों पर ट्रांसपोर्टेशन के जरिए यह वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.