ETV Bharat / city

PM मोदी ने पहली बार जनता की आवाज सुनकर अपनी इमेज के विपरीत अपने आप को बदला है: डोटासरा - Jaipur News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर की जांच शुरू होने के बाद भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता की आवाज के अनुसार खुद को बदल कर खराब वेंटिलेटर की जांच करवाने का फैसला किया है.

PM Cares Fund,  Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक ओर ऑक्सीजन की कमी चल रही है, तो दूसरी ओर पीएम केयर से आए वेंटिलेटर खराब पाए गए हैं. अब इस वेंटिलेटर की जांच शुरू हो गई है, लेकिन इसी बीच राजस्थान भाजपा के नेताओं के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा के स्थानीय नेता यह कह रहे हैं कि वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर खराब नहीं थे तो फिर प्रधानमंत्री को इनकी जांच करवाने की आवश्यकता क्या थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राफेल मामले में भी जांच करवाने के लिए कहा था, वहां तो जांच नहीं करवाई गई. हमारी अन्य मांग पर तो जांच नहीं करवाई जाती है.

डोटासरा ने कहा कि हमने केवल इतना कहा कि वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं, वह इंस्टॉल नहीं हो रहे हैं. इस पर केंद्र ने इंजीनियरों को भेजा और वहां के दल ने ही प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दी है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम नहीं आ रहे हैं. इसी रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला किया है.

डोटासरा ने कहा कि यह बड़ा फैसला है कि प्रधानमंत्री ने पहली बार जनता की आवाज सुनकर अपनी इमेज के विपरीत अपने आप को बदला है. जबकि कृषि कानून के निर्णय को भी बदला जा सकता है. लेकिन, वेंटिलेटर को लेकर यह निर्णय किया है ऐसे में भाजपा के नेता ही बताएं कि प्रधानमंत्री ने यह निर्णय क्यों लिया है.

जयपुर. प्रदेश में एक ओर ऑक्सीजन की कमी चल रही है, तो दूसरी ओर पीएम केयर से आए वेंटिलेटर खराब पाए गए हैं. अब इस वेंटिलेटर की जांच शुरू हो गई है, लेकिन इसी बीच राजस्थान भाजपा के नेताओं के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा के स्थानीय नेता यह कह रहे हैं कि वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर खराब नहीं थे तो फिर प्रधानमंत्री को इनकी जांच करवाने की आवश्यकता क्या थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राफेल मामले में भी जांच करवाने के लिए कहा था, वहां तो जांच नहीं करवाई गई. हमारी अन्य मांग पर तो जांच नहीं करवाई जाती है.

डोटासरा ने कहा कि हमने केवल इतना कहा कि वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं, वह इंस्टॉल नहीं हो रहे हैं. इस पर केंद्र ने इंजीनियरों को भेजा और वहां के दल ने ही प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दी है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम नहीं आ रहे हैं. इसी रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला किया है.

डोटासरा ने कहा कि यह बड़ा फैसला है कि प्रधानमंत्री ने पहली बार जनता की आवाज सुनकर अपनी इमेज के विपरीत अपने आप को बदला है. जबकि कृषि कानून के निर्णय को भी बदला जा सकता है. लेकिन, वेंटिलेटर को लेकर यह निर्णय किया है ऐसे में भाजपा के नेता ही बताएं कि प्रधानमंत्री ने यह निर्णय क्यों लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.