जयपुर. प्रदेश में एक ओर ऑक्सीजन की कमी चल रही है, तो दूसरी ओर पीएम केयर से आए वेंटिलेटर खराब पाए गए हैं. अब इस वेंटिलेटर की जांच शुरू हो गई है, लेकिन इसी बीच राजस्थान भाजपा के नेताओं के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा के स्थानीय नेता यह कह रहे हैं कि वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर खराब नहीं थे तो फिर प्रधानमंत्री को इनकी जांच करवाने की आवश्यकता क्या थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो राफेल मामले में भी जांच करवाने के लिए कहा था, वहां तो जांच नहीं करवाई गई. हमारी अन्य मांग पर तो जांच नहीं करवाई जाती है.
डोटासरा ने कहा कि हमने केवल इतना कहा कि वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं, वह इंस्टॉल नहीं हो रहे हैं. इस पर केंद्र ने इंजीनियरों को भेजा और वहां के दल ने ही प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दी है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम नहीं आ रहे हैं. इसी रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला किया है.
डोटासरा ने कहा कि यह बड़ा फैसला है कि प्रधानमंत्री ने पहली बार जनता की आवाज सुनकर अपनी इमेज के विपरीत अपने आप को बदला है. जबकि कृषि कानून के निर्णय को भी बदला जा सकता है. लेकिन, वेंटिलेटर को लेकर यह निर्णय किया है ऐसे में भाजपा के नेता ही बताएं कि प्रधानमंत्री ने यह निर्णय क्यों लिया है.