ETV Bharat / city

मोदी पर फिल्म : भाजपा ने बनाई पीएम मोदी पर फिल्म, स्क्रीन पर दिखा 20 साल के राजनीतिक जीवन का सफर..

इस चल प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद और जनप्रतिनिधि के 20 साल के राजनीतिक सफर को फिल्म के जरिए दर्शाया गया है. जिसमें 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और 7 साल बतौर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णय और किए गए कार्यों को दर्शाया गया है.

प्रधानमंत्री के राजनीतिक सफर पर फिल्म
प्रधानमंत्री के राप्रधानमंत्री के राजनीतिक सफर पर फिल्मजनीतिक सफर पर फिल्म
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अब भाजपा ने मोदी के राजनीतिक सफर मामले पर आधारित फिल्म में दिखाना शुरू की है. इसके लिए बकायदा सोमवार को जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से चल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

इस चल प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद और जनप्रतिनिधि के 20 साल के राजनीतिक सफर को फिल्म के जरिए दर्शाया गया है. जिसमें 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और 7 साल बतौर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णय और किए गए कार्यों को दर्शाया गया है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे भाजपा की चिंतन बैठक से बना सकती हैं दूरी, ये है कारण..

भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि यह चल प्रदर्शनी जयपुर शहर के विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों के बीच पीएम मोदी के 20 साल के राजनीतिक सफरनामे पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन करेंगे और साथ ही यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन के लिए किस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है और बतौर प्रधानमंत्री देश के हित में क्या-क्या निर्णय मोदी सरकार ने लिए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण अभियान चला रही है, जिसके तहत जनसेवा से जुड़े कार्यों के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अब भाजपा ने मोदी के राजनीतिक सफर मामले पर आधारित फिल्म में दिखाना शुरू की है. इसके लिए बकायदा सोमवार को जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से चल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

इस चल प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद और जनप्रतिनिधि के 20 साल के राजनीतिक सफर को फिल्म के जरिए दर्शाया गया है. जिसमें 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री और 7 साल बतौर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णय और किए गए कार्यों को दर्शाया गया है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे भाजपा की चिंतन बैठक से बना सकती हैं दूरी, ये है कारण..

भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि यह चल प्रदर्शनी जयपुर शहर के विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों के बीच पीएम मोदी के 20 साल के राजनीतिक सफरनामे पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन करेंगे और साथ ही यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन के लिए किस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है और बतौर प्रधानमंत्री देश के हित में क्या-क्या निर्णय मोदी सरकार ने लिए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण अभियान चला रही है, जिसके तहत जनसेवा से जुड़े कार्यों के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.