जयपुर. पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है, जहां फिलहाल उन्हें (Acharya Swami Dharmendra in SMS Hospital) वेंटिलेटर पर रखा गया है. चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति पर फिलहाल नजर रखी जा रही है और चिकित्सकों की एक टीम का भी गठन किया गया है जो आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का इलाज कर रही है.
उन्हें फिलहाल मेडिकल आईसीयू में रखा गया है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी (PM Modi Expresses Concern about Acharya Dharmendra) उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. जबकि लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. वहीं, मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी SMS अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के वो बयान, जिनसे पूरे देश में मचा बवाल
आचार्य स्वामी धर्मेंद्र की पुत्रवधू और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बताया कि फिलहाल उनकी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पिछले 1 महीने से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऐसे में SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा के निर्देश में उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.