जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में 56 सरकारी विभागों में प्रदेश के खिलाड़ियों को मैडल जीतने पर नौकरी देने की बात कही है. इसके लिए 2% का आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है. सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों ने सीएम अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना का आभार जताया और शहर के प्रमुख चौराहों पर बैनर भी लगाए.
इसके अलावा गहलोत सरकार ने कहा था कि युवाओं को 75,000 नौकरियां दी जाएगी. जिसमें से 1500 नौकरियां प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित की गई हैं. गहलोत सरकार की घोषणा के बाद खिलाड़ियों में काफी खुशी की लहर है. हाल ही में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता आयोजित की थी.
जिसमें सरकार की ओर से दिए गए आरक्षण को लेकर कहा था कि बजट में सरकार ने इसे लेकर घोषणा की थी. जिसके चलते खेल विभाग अब इसे लागू करने जा रहा है.