ETV Bharat / city

World Environment Day: कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कार्मिकों की याद में पौधरोपण अभियान का शनिवार से आगाज - Plantation in memory of Corona martyrs

कोरोना ड्यूटी में शहीद (martyr in corona duty) हुए कर्मचारियों की याद में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर एक अनूठी मुहिम का आगाज किया जा रहा है. इस मौके पर 5 जून से प्रदेश में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Plantation in memory of Corona martyrs,  World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार से पौधरोपण अभियान का आगाज
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:14 PM IST

जयपुर. कोराना संकट के इस विकट दौर में आमजन की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना शहीदों की याद में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान चलाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर 5 जून से इस अभियान का आगाज किया जाएगा. 31 जुलाई तक प्रदेशभर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा की ओर से शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय राजा रामदेव पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा.

विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार से पौधरोपण अभियान का आगाज

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि पेड़-पौधे ऑक्सीजन का भंडार हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं. इसलिए संगठन की ओर से 5 जून से 31 जुलाई तक पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि पेड़-पौधे लगाने के बाद आगामी 3 वर्ष तक संगठन के पदाधिकारी उनके पालन-पोषण और संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेकेलोन अस्पताल

उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे ने इस संबंध में सभी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को पत्र प्रेषित कर दिया है. जिला पदाधिकारियों की ओर से अपने जिले और ब्लॉक में यह कार्यक्रम आगामी 2 माह तक चलाया जाएगा.

जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को जल्द मदद दिलवाने की अपील

प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर ओझा ने कोराना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षकों, कार्मिकों और पत्रकारों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने के फैसले का स्वागत किया है. उनकी मांग है कि यह कार्य त्वरित गति से क्रियान्वित हो. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द करवाने और उन्हें समुचित संसाधन मुहैया करवाने की भी मांग की है.

जयपुर. कोराना संकट के इस विकट दौर में आमजन की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना शहीदों की याद में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान चलाएगा. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर 5 जून से इस अभियान का आगाज किया जाएगा. 31 जुलाई तक प्रदेशभर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा की ओर से शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय राजा रामदेव पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का आगाज किया जाएगा.

विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार से पौधरोपण अभियान का आगाज

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि पेड़-पौधे ऑक्सीजन का भंडार हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं. इसलिए संगठन की ओर से 5 जून से 31 जुलाई तक पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि पेड़-पौधे लगाने के बाद आगामी 3 वर्ष तक संगठन के पदाधिकारी उनके पालन-पोषण और संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

पढ़ें- SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा...कितना तैयार है जयपुर का जेकेलोन अस्पताल

उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र पांडे ने इस संबंध में सभी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को पत्र प्रेषित कर दिया है. जिला पदाधिकारियों की ओर से अपने जिले और ब्लॉक में यह कार्यक्रम आगामी 2 माह तक चलाया जाएगा.

जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को जल्द मदद दिलवाने की अपील

प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर ओझा ने कोराना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षकों, कार्मिकों और पत्रकारों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने के फैसले का स्वागत किया है. उनकी मांग है कि यह कार्य त्वरित गति से क्रियान्वित हो. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द करवाने और उन्हें समुचित संसाधन मुहैया करवाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.