फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या के लिए मुम्बई में रेकी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एक राहुल नाम के गुर्गे से मुंबई में सलमान खान की रेकी करवाई थी.
आरोपी ने कबूल की रेकी की बात...
पुलिस का दावा है कि आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि वो जनवरी में मुंबई गया था. वहां वो करीब 3 दिन रहा और उसने फिल्म स्टार सलमान खान की रेकी की. जिसके बाद राहुल वापस राजस्थान आया और अपने गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया और सारी गतिविधियां रुक गईं, जिस वजह से उनका प्लान आगे नहीं बढ़ पाया.
लॉरेंस बिश्नोई क्यों सलमान खान को मारना चाहता था?
लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी, 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. पिछले दो सालों में ये कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है. कई बार लॉरेंस के सोशल मीडिया पर भी सलमान को जान से मारने के पोस्ट होते रहे हैं. वहीं बाद में पुलिस ने ये भी दावा किया था कि लॉरेंस ने नाम चमकाने के लिए सलमान को मारने की धमकी दी थी.
राहुल तक कैसे पहुंची पुलिस?
फरीदाबाद के एसजीएम नगर में 24 जून 2020 को आशु नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे राहुल का हाथ है. पुलिस की थ्योरी में ये भी पता चला कि राहुल को शक था कि आशु पुलिस को मुखबरी कर रहा है. जांच में पुलिस को पता चला कि राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.
पढ़ें- पुलिस ने जिसे बताया सामान्य मौत वो निकला मर्डर केस, DGP ने SP को फटकारा
इस केस में पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए अपना नेटवर्क फैलाया और उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राहुल के साथ 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किया. आपको बता दें कि राहुल पर अब तक 4 हत्याओं के मुकदमे चल रहे हैं और लूटपाट के भी कई केस चल रहे हैं.