ETV Bharat / city

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में लगेगी पायलट की तस्वीर, स्टाफ को निर्देश - राजस्थान कांग्रेस कार्यालय

राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलट की तस्वीर लगाई जाएगी. वहीं, कार्यालय में पहले से सभी पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर लगी हुई है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पायलट की तस्वीर लगाने के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा ने स्टाफ को निर्देश दिए हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर: पायलट की तस्वीर लगेगी राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में, स्टाफ को निर्देश
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:23 AM IST

जयपुर. प्रदेश के राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलट की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश पीसीसी चीफ डोटासरा की ओर से दिए गए हैं. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के हॉल में अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें पहले अध्यक्ष गोकुलभाई भट्ट से लेकर डॉ. चंद्रभान तक की तस्वीर लगी हुई है.

राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में एक बार में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर रहे पायलट की तस्वीर अब तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से नदारद थी. जबकि नियमानुसार अध्यक्ष पद से हटे नेता की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर लगाई जाती है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने स्टाफ को यह निर्देश दिए हैं कि पायलट की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व अध्यक्षों के साथ जल्द लगाए जाए. सचिन पायलट की तस्वीर पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. चंद्रभान के बगल में लगाई जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मिले सचिन पायलट

गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष रहते सचिन पायलट पर जिस तरीके से बगावत के आरोप लगे हैं. उसके चलते पायलट को उनके पद से हटाया गया था और गोविंद सिंह डोटासरा को नया अध्यक्ष बनाया गया था. जानकारी के अनुसार अब पार्टी में सब कुछ ठीक हो चुका है.

सचिन पायलट भले ही अपने पुराने पदों पर ना लौटे हो, लेकिन कांग्रेस के सच्चे सिपाही के तौर पर वह अपनी भूमिका में आ गए हैं. ऐसे में भले ही देर से सही लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर रहे पायलट की तस्वीर अब पूर्व अध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दिखाई देगी.

जयपुर. प्रदेश के राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलट की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश पीसीसी चीफ डोटासरा की ओर से दिए गए हैं. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के हॉल में अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नेताओं की तस्वीर लगी है, जिसमें पहले अध्यक्ष गोकुलभाई भट्ट से लेकर डॉ. चंद्रभान तक की तस्वीर लगी हुई है.

राजस्थान कांग्रेस के इतिहास में एक बार में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर रहे पायलट की तस्वीर अब तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से नदारद थी. जबकि नियमानुसार अध्यक्ष पद से हटे नेता की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर लगाई जाती है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने स्टाफ को यह निर्देश दिए हैं कि पायलट की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व अध्यक्षों के साथ जल्द लगाए जाए. सचिन पायलट की तस्वीर पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. चंद्रभान के बगल में लगाई जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन से मिले सचिन पायलट

गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष रहते सचिन पायलट पर जिस तरीके से बगावत के आरोप लगे हैं. उसके चलते पायलट को उनके पद से हटाया गया था और गोविंद सिंह डोटासरा को नया अध्यक्ष बनाया गया था. जानकारी के अनुसार अब पार्टी में सब कुछ ठीक हो चुका है.

सचिन पायलट भले ही अपने पुराने पदों पर ना लौटे हो, लेकिन कांग्रेस के सच्चे सिपाही के तौर पर वह अपनी भूमिका में आ गए हैं. ऐसे में भले ही देर से सही लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर रहे पायलट की तस्वीर अब पूर्व अध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दिखाई देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.