जयपुर. राजस्थान में फिल्म पानीपत को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है. इस विवाद में राजस्थान के लगभग सभी नेता शामिल हो चुके हैं. इसमें अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से किसी ऐतिहासिक किरदार की छवि को खराब करना किसी साहित्यकार या फिल्मकार का अधिकार नहीं है.
पायलट ने कहा कि पहले भी इसी तरीके से फिल्म पद्मावत में पक्षियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. अब एक बार फिर से पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल को लेकर गलत टिप्पणियां की गई है. उन्होंने कहा कि राजा सूरजमल के बारे में हर किसी को पता है. पायलट ने कहा कि तथ्यों के साथ किसी को छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए थी.
पढ़ें- पानीपत फिल्म को लेकर बोले सीएम गहलोत, कहा- किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अगर कोई फिल्म बनाना चाहता है तो पहले तथ्यों को सही से जांच लेता. पायलट ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में दखल दे और फिल्म में अगर कोई हिस्सा गलत है तो उसे हटाए. इसके साथ ही यह भी कहा कि किसी को विरोध में हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए.