जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में अभी भी पायलट और गहलोत गुट के नेताओं की दूरियां अभी जारी हैं, जिसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है. महिला कांग्रेस की आज ही बनी कार्यकारिणी में जब जयपुर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही मंजू लता मीणा ने आज ही बनी प्रदेश महिला कार्यकारिणी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने यह कहते हुए दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की कट्टर समर्थक होने के चलते उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया है.
मंजू लता मीणा ने कहा कि उन्हें पायलट समर्थक होने की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में मुझे महासचिव बनाया गया है और पहले जयपुर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर इस पार्टी के नेतृत्व में भाजपा के कुशासन के खिलाफ सैकड़ों धरने प्रदर्शन किए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया. राहुल गांधी के आवाहन पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को दिल्ली ले जाते कई प्रदर्शन किए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया.
पढ़ें- गहलोत सरकार वीक और नौजवानों का पेपर लीक : सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वह हमारी मेहनत के कारण है. हमने कई संघर्ष किए हैं. भाजपा के समय हमारे ऊपर कई केस लगे और मुझे अध्यक्ष पद से हटाया गया है. सचिन पायलट के कट्टर समर्थक होने के चलते उन्हें हटाया गया है. उन्होंने महिला कांग्रेस की राजस्थान अध्यक्ष रेहाना रियाज से कहा है कि उन्हें महिला कांग्रेस महासचिव पद से मुक्त करके मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मंजू लता मीणा ने कहा कि वह एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करती रहेंगी.