ETV Bharat / city

धर्मेंद्र राठौड़ कांग्रेस-भाजपा का रजिस्टर्ड दलालः पायलट समर्थक MLA का बयान

राजस्थान में जुबानी जंग की रौ में भाषाओं की मर्यादाएं तार तार हो रही हैं. खेमों में बंटी कांग्रेस के गहलोत बनाम पायलट समर्थक चुन चुन कर जुमलों और विवादित बोलों का इस्तेमाल कर रहे हैं (Ved Solanki On Dharmendra Rathore). गद्दार, धोखेबाज जैसे शब्दों के बाद अब रजिस्टर्ड दलाल की बारी आ गई है. इस बार पायलट खेमे के वेद सोलंकी ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ इसका प्रयोग किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:55 AM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं. संभवत सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य क्या होगा इसको लेकर तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. दूसरी तरफ अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे और पायलट कैंप के विधायकों बयान बाजी शुरू कर दी. अब तक थोड़ा शांत बैठे पायलट समर्थकों ने गहलोत कैंप के विधायकों पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है (Gehlot Loyalist Vs Pilot Loyalist).

और बोले रजिस्टर्ड दलाल: पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी (Pilot Close Aide Ved Solanki) ने आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पर प्रहार किया है. उन्होंने सचिन पायलट को गद्दार कहे जाने का जवाब दिया है. कहा है- कौन धर्मेंद्र? धर्मेंद्र राठौड़ तो रजिस्टर्ड दलाल है (Dharmendra Rathore registered Dalal). सब जानते हैं कि किस तरह से वो कांग्रेस और बीजेपी दोनों जगह दलाली करते हैं.

वेद सोलंकी ने धर्मेन्द्र राठौड़ को बताया रजिस्टर्ड दलाल

ये भी पढ़ें-नोटिस पाने वाले गहलोत समर्थक धर्मेंद्र राठौड़ ने पायलट को बताया गद्दार

हम आलाकमान के साथ: सोलंकी ने कहा कि सब जानते हैं कि हम आलाकमान के साथ हैं, कौन सच्चा, कौन झूठा, कौन गद्दार, कौन क्या सब जानते हैं. धर्मेंद्र राठौड़ की बात करने का मतलब समय जाया करना है. इसके साथ ही वेद सोलंकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में जिस तरह से कांग्रेस के बड़े परिवार और वरिष्ठ नेता कांग्रेस आलाकमान के साथ खड़े रहे उसे देखकर हर कोई गर्व से कह रहा है कि ये नेता वही हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में सींचा है.

पढ़ें-Rajasthan Politics: गद्दार कौन आलाकमान ही कर ले फैसला, हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं -मुरारी लाल मीणा

बड़े पॉलिटकल घराने हमारे साथ: सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े घराने जो हमेशा कांग्रेस के साथ रहे, चाहे मदेरणा परिवार हो,ओला परिवार हो,नारायण सिंह का परिवार हो,या वरिष्ठ विधायक नरेंद्र बुडानिया हो, दलित समाज के सबसे वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया हो, एसटी के सबसे वरिष्ठ विधायक रामनारायण मीणा हो यह सभी वहां थे तो माइनॉरिटी के 3 स्टेट में मंत्री रहने वाले तैयब हुसैन की बेटी जाहिदा भी वही थी.

ये भी पढ़ें-एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर, लेकिन पायलट को CM के रूप में नहीं कर सकते स्वीकार : परसादी लाल

आईडियोलॉजी की बात है: सोलंकी ने कहा कि जो कांग्रेस आईडियोलॉजी के साथ चलते हैं सालों साल चुनाव जीतकर आते हैं. कांग्रेस में आस्था रखते हैं वो लोग विधायक दल की बैठक में मौजूद थे. जिस तरह से उन्होंने रात को 12 बजे तक वेट किया,मैं उन लोगों को नमन करता हूं. उन लोगों की त्याग ,तपस्या कभी व्यर्थ नहीं जाएगी. हमने उनसे प्रेरणा मिली है कि कैसे कॉन्ग्रेस आईडियोलॉजी का व्यक्ति कांग्रेस के साथ रहता है.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं. संभवत सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य क्या होगा इसको लेकर तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. दूसरी तरफ अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे और पायलट कैंप के विधायकों बयान बाजी शुरू कर दी. अब तक थोड़ा शांत बैठे पायलट समर्थकों ने गहलोत कैंप के विधायकों पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है (Gehlot Loyalist Vs Pilot Loyalist).

और बोले रजिस्टर्ड दलाल: पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी (Pilot Close Aide Ved Solanki) ने आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पर प्रहार किया है. उन्होंने सचिन पायलट को गद्दार कहे जाने का जवाब दिया है. कहा है- कौन धर्मेंद्र? धर्मेंद्र राठौड़ तो रजिस्टर्ड दलाल है (Dharmendra Rathore registered Dalal). सब जानते हैं कि किस तरह से वो कांग्रेस और बीजेपी दोनों जगह दलाली करते हैं.

वेद सोलंकी ने धर्मेन्द्र राठौड़ को बताया रजिस्टर्ड दलाल

ये भी पढ़ें-नोटिस पाने वाले गहलोत समर्थक धर्मेंद्र राठौड़ ने पायलट को बताया गद्दार

हम आलाकमान के साथ: सोलंकी ने कहा कि सब जानते हैं कि हम आलाकमान के साथ हैं, कौन सच्चा, कौन झूठा, कौन गद्दार, कौन क्या सब जानते हैं. धर्मेंद्र राठौड़ की बात करने का मतलब समय जाया करना है. इसके साथ ही वेद सोलंकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में जिस तरह से कांग्रेस के बड़े परिवार और वरिष्ठ नेता कांग्रेस आलाकमान के साथ खड़े रहे उसे देखकर हर कोई गर्व से कह रहा है कि ये नेता वही हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में सींचा है.

पढ़ें-Rajasthan Politics: गद्दार कौन आलाकमान ही कर ले फैसला, हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं -मुरारी लाल मीणा

बड़े पॉलिटकल घराने हमारे साथ: सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े घराने जो हमेशा कांग्रेस के साथ रहे, चाहे मदेरणा परिवार हो,ओला परिवार हो,नारायण सिंह का परिवार हो,या वरिष्ठ विधायक नरेंद्र बुडानिया हो, दलित समाज के सबसे वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया हो, एसटी के सबसे वरिष्ठ विधायक रामनारायण मीणा हो यह सभी वहां थे तो माइनॉरिटी के 3 स्टेट में मंत्री रहने वाले तैयब हुसैन की बेटी जाहिदा भी वही थी.

ये भी पढ़ें-एक साल पहले चुनाव लड़ना मंजूर, लेकिन पायलट को CM के रूप में नहीं कर सकते स्वीकार : परसादी लाल

आईडियोलॉजी की बात है: सोलंकी ने कहा कि जो कांग्रेस आईडियोलॉजी के साथ चलते हैं सालों साल चुनाव जीतकर आते हैं. कांग्रेस में आस्था रखते हैं वो लोग विधायक दल की बैठक में मौजूद थे. जिस तरह से उन्होंने रात को 12 बजे तक वेट किया,मैं उन लोगों को नमन करता हूं. उन लोगों की त्याग ,तपस्या कभी व्यर्थ नहीं जाएगी. हमने उनसे प्रेरणा मिली है कि कैसे कॉन्ग्रेस आईडियोलॉजी का व्यक्ति कांग्रेस के साथ रहता है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.