ETV Bharat / city

Public Hearing in Jaipur : नकारा और निकम्मी पुलिस बकरे तक चोरी कर बेच रही, क्या रोकेगी अवैध खनन - वेद सोलंकी - Rajasthan Hindi News

जयपुर में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान बकरा चोरी (Police Stealing and selling goats in Jaipur) का मामला उठा. इस दौरान कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कमिश्नरेट सिस्टम पर सवाल उठाते हुए इसे ग्रामीण स्तर पर समाप्त करने की मांग की है.

Public Hearing in Jaipur
जयपुर में जनसुनवाई
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 7:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस (Police Stealing and selling goats in Jaipur) के विधायक और पायलट समर्थक वेद सोलंकी ने पुलिस पर बकरा चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए कहा कि पुलिस खुद बकरों की चोरी कर बेच रही है, वह प्रदेश में अवैध खनन क्या रोकेगी?

ये है मामला : पीड़ित रामसहाय ने आरोप लगाया था कि उसका बकरा चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने बकरा चोरी करने वालों को छोड़ दिया. जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां एफआईआर लिखने से इनकार किया गया. बाद में किसी तरह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कहा कि उनका बकरा सुरक्षित है. पीड़ित ने बताया कि उसे गांव के ही व्यक्ति छितर मल के पास उसका बकरा होने की बात पता चली. जब वो छीतरमल के पास पहुंचा तो उसने बकरा पुलिस से 2000 में खरीदने की बात कही.

विधायक सोलंकी ने उठाया बकरा चोरी का मुद्दा

पढ़ें : मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

अवैध खनन, बजरी चोरी के साथ बकरा भी चुराने लगी पुलिस : अपने क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे वेद सोलंकी ने कहा कि जब से प्रदेश में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, तब से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. वेद सोलंकी ने कहा कि उनके पास सैकड़ों की तादाद में लोग बकरा चोरी का मामला लेकर पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जहां ग्रामीण थाने हैं वहां थानों को कमिश्नरेट सिस्टम से बाहर निकाला जाए, ताकि एसडीएम उन थानों पर नजर रख सके. इस मामले को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस (Police Stealing and selling goats in Jaipur) के विधायक और पायलट समर्थक वेद सोलंकी ने पुलिस पर बकरा चोरी कर बेचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए कहा कि पुलिस खुद बकरों की चोरी कर बेच रही है, वह प्रदेश में अवैध खनन क्या रोकेगी?

ये है मामला : पीड़ित रामसहाय ने आरोप लगाया था कि उसका बकरा चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने बकरा चोरी करने वालों को छोड़ दिया. जब रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां एफआईआर लिखने से इनकार किया गया. बाद में किसी तरह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कहा कि उनका बकरा सुरक्षित है. पीड़ित ने बताया कि उसे गांव के ही व्यक्ति छितर मल के पास उसका बकरा होने की बात पता चली. जब वो छीतरमल के पास पहुंचा तो उसने बकरा पुलिस से 2000 में खरीदने की बात कही.

विधायक सोलंकी ने उठाया बकरा चोरी का मुद्दा

पढ़ें : मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

अवैध खनन, बजरी चोरी के साथ बकरा भी चुराने लगी पुलिस : अपने क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे वेद सोलंकी ने कहा कि जब से प्रदेश में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, तब से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. वेद सोलंकी ने कहा कि उनके पास सैकड़ों की तादाद में लोग बकरा चोरी का मामला लेकर पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जहां ग्रामीण थाने हैं वहां थानों को कमिश्नरेट सिस्टम से बाहर निकाला जाए, ताकि एसडीएम उन थानों पर नजर रख सके. इस मामले को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.