ETV Bharat / city

राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन: Pilot खेमे से आने वाले बृजेंद्र ओला ने कहा- राज्य मंत्री पद के लिए अब तक नहीं आई कोई औपचारिक सूचना

Rajasthan Cabinet Reorganization: पायलट खेमे (Pilot Camp) से आने वाले कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) ने कहा कि राज्य मंत्री पद के लिए अब तक कोई भी औपचारिक सूचना नहीं आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें महज मीडिया से जानकारी मिली है.

Brijendra Ola,  Rajasthan Cabinet Reorganization
बृजेंद्र ओला
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:59 AM IST

जयपुर. गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) में पायलट गुट के विश्वेंद्र सिंह, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा को दोबारा कैबिनेट में शामिल करने के अलावा बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Ola) को भी राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. हालांकि रविवार सुबह मीडिया से बचते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक उनके पास कोई भी औपचारिक सूचना नहीं आई है.

नहीं आई कोई औपचारिक सूचना

प्रदेश में कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ताओं की तो दूर की बात है विधायकों तक की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा चुके झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) को मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया जा रहा है. हालांकि, बृजेंद्र ओला ने इस संबंध में कोई भी औपचारिक सूचना या फोन आने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें महज मीडिया से जानकारी मिली है कि उन्हें राज्य मंत्री बनाया जा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Cabinet Reorganization: Sachin Pilot बोले- मिशन 2023 के लिए हम तैयार, कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी...आलाकमान को कहा धन्यवाद

उधर, मंत्रिमंडल पुनर्गठन में बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Ola) का नाम शामिल होने के बाद उनके प्रशंसक और समर्थकों का सिविल लाइंस स्थित उनके निवास पर आने का दौर जारी है. बृजेंद्र ओला उनसे शुभकामनाएं भी ले रहे हैं और उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं. हालांकि, वे मीडिया से रूबरू होने से बच रहे हैं.

बता दें कि पिछले बजट सत्र के दौरान भी पीडब्ल्यूडी अनुदान मांगों पर बोलते हुए झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था. लेकिन, फिलहाल उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अपना नाम सामने आने के बाद चुप्पी साधी हुई है.

जयपुर. गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) में पायलट गुट के विश्वेंद्र सिंह, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा को दोबारा कैबिनेट में शामिल करने के अलावा बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Ola) को भी राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. हालांकि रविवार सुबह मीडिया से बचते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक उनके पास कोई भी औपचारिक सूचना नहीं आई है.

नहीं आई कोई औपचारिक सूचना

प्रदेश में कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ताओं की तो दूर की बात है विधायकों तक की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा चुके झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) को मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया जा रहा है. हालांकि, बृजेंद्र ओला ने इस संबंध में कोई भी औपचारिक सूचना या फोन आने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें महज मीडिया से जानकारी मिली है कि उन्हें राज्य मंत्री बनाया जा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Cabinet Reorganization: Sachin Pilot बोले- मिशन 2023 के लिए हम तैयार, कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी...आलाकमान को कहा धन्यवाद

उधर, मंत्रिमंडल पुनर्गठन में बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Ola) का नाम शामिल होने के बाद उनके प्रशंसक और समर्थकों का सिविल लाइंस स्थित उनके निवास पर आने का दौर जारी है. बृजेंद्र ओला उनसे शुभकामनाएं भी ले रहे हैं और उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं. हालांकि, वे मीडिया से रूबरू होने से बच रहे हैं.

बता दें कि पिछले बजट सत्र के दौरान भी पीडब्ल्यूडी अनुदान मांगों पर बोलते हुए झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था. लेकिन, फिलहाल उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अपना नाम सामने आने के बाद चुप्पी साधी हुई है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.