ETV Bharat / city

सुअर ने किया 6 साल की मासूम पर जानलेवा हमला, पुलिसकर्मियों से भिड़ गया सुअर का मालिक - Rajasthan hindi news

जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में सुअर ने घर के बाहर खेल रही मासूम पर हमला कर दिया (Pig attacked 6 year old girl in Jaipur). सूअर ने मासूम के शरीर पर की जगह घाव कर दिए. इस संबंध में परिजनों ने सुअर पालने वाले विक्की नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सुअर ने किया 6 साल की मासूम पर जानलेवा हमला,
शास्त्रीनगर पुलिस थाना
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:13 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में सुअर ने 6 साल की मासूम पर हमला कर (Pig attacked 6 year old girl in Jaipur) दिया. मासूम के शरीर पर कई जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसे लेकर मासूम के परिजनों ने सुअर पालने वाले विक्की नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर सुअर ने हमला किया: शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि बंधा बस्ती इलाके में हमीद खान कि 6 वर्षीय भतीजी ईलमा गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक विक्की नामक व्यक्ति की ओर से पाले गए एक सुअर ने मासूम पर हमला कर दिया. सुअर ने मासूम को सिर से पकड़ कर खींचता हुआ कई मीटर दूर तक ले गया और मासूम के कान चबा डाले. साथ ही मासूम के चेहरे और पूरे शरीर पर गहरे घाव कर दिए.

पढ़ें:Animal attacked in Rajakhera: नील गाय ने दो बुजुर्गों पर किया हमला...एक की मौत, दूसरा घायल

मासूम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: मासूम के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ महिलाएं दौड़ कर आई और उन्होंने सुअर के चंगुल से मासूम को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन उसके बावजूद भी सुअर मासूम पर लगातार हमला करता रहा. जैसे-तैसे मासूम को सुअर के चंगुल से छुड़ाया गया और उसे गंभीर अवस्था में परिजन कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. मासूम के सिर, गाल,कमर और पांव में कई टांके आए हैं.

पुलिसकर्मियों से मारपीट करने को तैयार हो गया सुअर का मालिकः घटनाक्रम की सूचना पर जब शास्त्री नगर थाना पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी लेने के बाद जब सुअर पालने वाले विक्की से बातचीत की तो वह उग्र हो गया. जब पुलिसकर्मियों ने विक्की को समझाने का प्रयास किया तो उसने कहा कि वह अपने पालतू सुअर को इसी तरह से गलियों में छोड़ेगा और पुलिस और पब्लिक उसका क्या बिगाड़ लेंगी?. इसके बाद विक्की काफी उग्र हो गया और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने को तैयार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे बीच-बचाव किया, इसके बाद पुलिस ने विक्की को शांतिभंग में गिरफ्तार किया.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में सुअर ने 6 साल की मासूम पर हमला कर (Pig attacked 6 year old girl in Jaipur) दिया. मासूम के शरीर पर कई जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसे लेकर मासूम के परिजनों ने सुअर पालने वाले विक्की नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर सुअर ने हमला किया: शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि बंधा बस्ती इलाके में हमीद खान कि 6 वर्षीय भतीजी ईलमा गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक विक्की नामक व्यक्ति की ओर से पाले गए एक सुअर ने मासूम पर हमला कर दिया. सुअर ने मासूम को सिर से पकड़ कर खींचता हुआ कई मीटर दूर तक ले गया और मासूम के कान चबा डाले. साथ ही मासूम के चेहरे और पूरे शरीर पर गहरे घाव कर दिए.

पढ़ें:Animal attacked in Rajakhera: नील गाय ने दो बुजुर्गों पर किया हमला...एक की मौत, दूसरा घायल

मासूम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: मासूम के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ महिलाएं दौड़ कर आई और उन्होंने सुअर के चंगुल से मासूम को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन उसके बावजूद भी सुअर मासूम पर लगातार हमला करता रहा. जैसे-तैसे मासूम को सुअर के चंगुल से छुड़ाया गया और उसे गंभीर अवस्था में परिजन कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. मासूम के सिर, गाल,कमर और पांव में कई टांके आए हैं.

पुलिसकर्मियों से मारपीट करने को तैयार हो गया सुअर का मालिकः घटनाक्रम की सूचना पर जब शास्त्री नगर थाना पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी लेने के बाद जब सुअर पालने वाले विक्की से बातचीत की तो वह उग्र हो गया. जब पुलिसकर्मियों ने विक्की को समझाने का प्रयास किया तो उसने कहा कि वह अपने पालतू सुअर को इसी तरह से गलियों में छोड़ेगा और पुलिस और पब्लिक उसका क्या बिगाड़ लेंगी?. इसके बाद विक्की काफी उग्र हो गया और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने को तैयार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे बीच-बचाव किया, इसके बाद पुलिस ने विक्की को शांतिभंग में गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.