जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 दिन की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम में 3.15 पैसे और डीजल के दाम में 3.85 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जहां एक तरफ गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट ने आमजन के जेब पर भार डाल दिया है. बीते 24 दिनों में प्रदेश में पेट्रोल के दाम में तकरीबन 3.15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही डीजल पर तकरीबन 3 रुपये 1.85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली. एक बार फिर से मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है. पेट्रोल 24 पैसे तो वहीं डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 99 रुपये 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 93 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए हैं. ऐसे में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर में सिर्फ 0.8 पैसे दूर है.
यह भी पढ़ें. मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्य फिर से शुरू होंगे...ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन
प्रीमियम पेट्रोल के दाम 103 रुपए के पार
माना जा रहा है कि 1 या 2 दिन में राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़ कर 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे. श्रीगंगानगर सहित कई जगह ऐसी हैं, जहां पर पहले ही पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. राजधानी जयपुर के अंतर्गत प्रीमियम पेट्रोल के दाम अब बढ़कर 103 रुपये को पार भी कर चुका हैं.
तारीख | पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी | डीजल के दाम में बढ़ोतरी |
4 मई | 17 पैसे | 21 पैसे |
5 मई | 42 पैसे | 51 पैसे |
7 मई | 29 पैसे | 33 पैसे |
10 मई | 27 पैसे | 36 पैसे |
11 मई | 28 पैसे | 32 पैसे |
12 मई | 27 पैसे | 27 पैसे |
14 मई | 30 पैसे | 37 पैसे |
16 मई | 22 पैसे | 29 पैसे |
18 मई | 28 पैसे | 32 पैसे |
21 मई | 20 पैसे | 31 पैसे |
23 मई | 18 पैसे | 29 पैसे |
24 मई | 24 पैसे | 27 पैसे |