जयपुर. जनता पर महंगाई की मार लगातार जारी है. पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Hike Today) की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जहां पेट्रोल प्रदेश में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पहुंच गया है तो वहीं डीजल भी तकरीबन 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है. हालांकि, बीते दो दिन पहले डीजल की कीमतों में आंशिक कमी देखने को मिली थी.
गुरुवार की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है तो वहीं डीजल 99.1 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) के इस समय में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते महंगाई भी लगातार बढ़ रही है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ थी ट्रांसपोर्ट भी लगातार महंगा हो रहा है, जिसके कारण खाद्य वस्तुओं की कीमत में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
वहीं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Gehlot Government) ने कई बार केंद्र सरकार पर बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर प्रहार भी किया है और धरने-प्रदर्शन के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया. बावजूद इसके, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला नहीं रुक रहा.